- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खंडवा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, शादीशुदा निकला प्रेमी; 9 दिन लिव-इन के बाद खुला राज
खंडवा में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, शादीशुदा निकला प्रेमी; 9 दिन लिव-इन के बाद खुला राज
खंडवा (म.प्र.)
घर छोड़कर प्रेमी संग रहने पहुंची युवती, पत्नी-बच्चे के लौटते ही सामने आई सच्चाई; पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया
खंडवा जिले में शादी का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। जिस युवक के लिए युवती ने अपना घर छोड़ा, वही युवक पहले से शादीशुदा निकला। सच्चाई तब सामने आई, जब युवती उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और अचानक युवक की पत्नी अपने बच्चे के साथ घर लौट आई।
यह मामला थाना छैगांवमाखन क्षेत्र के अंतर्गत देशगांव चौकी के एक आदिवासी बहुल गांव से जुड़ा है। पीड़िता 28 वर्षीय आदिवासी युवती है, जिसने बुरहानपुर जिले के खकनार निवासी लवलेश पिता सुनील महाजन पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
युवती के अनुसार, वह 7 दिसंबर की रात अपने घर से निकली थी। पहले से बनी योजना के तहत रात करीब 10:30 बजे आरोपी बाइक से उसे लेने पहुंचा। दोनों बुरहानपुर चले गए और युवक के घर में साथ रहने लगे। युवती वहां 17 दिसंबर दोपहर तक रही। इसी दौरान आरोपी की पत्नी और बच्चा मायके से लौट आए। पत्नी और बच्चे को घर में देखकर युवती ने विरोध किया, तब आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पहले से शादीशुदा है।
क्यों टूटा भरोसा
युवती का कहना है कि आरोपी ने खुद को अविवाहित बताया था और शादी का भरोसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। सच्चाई सामने आने पर जब युवती ने कहा कि वह किसी शादीशुदा व्यक्ति से विवाह नहीं कर सकती, तो आरोपी ने साफ कह दिया कि वह दूसरी शादी के लिए अपनी पत्नी और बच्चे को नहीं छोड़ेगा।
घर भेजकर झाड़ा पल्ला
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी ने युवती को खंडवा जाने वाली बस में बैठा दिया। युवती सीधे अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिवार के साथ वह थाने गई, जहां औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
पीड़िता 12वीं तक पढ़ी-लिखी है और संपन्न परिवार से आती है। उसकी आरोपी से पहचान करीब 7-8 महीने पहले ननिहाल में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। आरोपी ने खुद को प्राइवेट बैंक में काम करने वाला बताया था, हालांकि वह बैंक में एजेंट के रूप में कार्य करता है। बाद में पता चला कि आरोपी की तीन साल पहले लव मैरिज हुई थी और उसका एक बेटा भी है।
छैगांवमाखन थाना प्रभारी विक्रम धार्वे के अनुसार, युवती के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पीड़िता के बयान कराए जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी फिलहाल बाकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे जल्द हिरासत में लिया जाएगा। यह मामला पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ है और प्रशासन गंभीरता से जांच कर रहा है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
