- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- गुना में ट्रक की टक्कर से 10 गायों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
गुना में ट्रक की टक्कर से 10 गायों की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
Guna, MP

गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-46 पर पेंची गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी गायों को कुचल दिया।
इस दुर्घटना में करीब 10 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुआ बताया जा रहा है।
हादसे के बाद भड़के ग्रामीण
सुबह जब ग्रामीणों ने सड़क पर मृत गायों के ढेर देखे तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तुरंत हाईवे पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 500 से अधिक गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं।
एक घंटे तक ठप रही आवाजाही
करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। बसें, ट्रक और यात्री वाहन सभी जाम में फंस गए। इस दौरान यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
प्रशासन की समझाइश के बाद खुला जाम
सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर समझाइश दी। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में गोशालाओं की व्यवस्था नहीं होने के कारण गायें सड़कों पर भटकने और बैठने को मजबूर हैं। अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया। धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो गया।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V