- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पति से मारपीट, युवती को कार...
जबलपुर में दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश: पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पति से मारपीट, युवती को कार में बैठाने की कोशिश
Jabalpur, MP
.jpg)
शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान—पुलिस कंट्रोल रूम के सामने ही मंगलवार दोपहर एक युवती के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया। युवती के साथ मौजूद उसके पति को चार से पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा और महिला को जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया।
घटना के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी हरकत में आए, जिसके बाद युवती को बचाया गया और ओमती थाना पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
युवती ने लगाए गंभीर आरोप: “मेरी मां और मामा ने मुझे 8 लाख में बेच दिया”
25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि उसकी मां और मामा ने उसे रीवा में एक व्यक्ति को 8 लाख रुपये में बेच दिया था। जब उसने इसका विरोध किया और भागकर जबलपुर आ गई, तो अब वे उसे जबरन वापस ले जाकर दोबारा बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
युवती ने यह भी कहा कि उसकी मां और मामा गलत धंधे में लिप्त हैं और उसी में उसे भी धकेलने की कोशिश करते थे। विरोध करने पर उसे जहर देने की कोशिश भी की गई।
नगर निगम में शादी के लिए जा रहे थे, तभी हमला हुआ
युवती अपने प्रेमी अभिषेक चतुर्वेदी से मंदिर में शादी कर चुकी है और मंगलवार को नगर निगम में रजिस्टर्ड विवाह कराने जा रही थी। इसी दौरान कार से टक्कर मारकर गिराया गया, फिर सरेआम मारपीट कर युवती को कार में बैठाने की कोशिश की गई।
पहले भी हो चुकी है अपहरण की कोशिश
युवती ने बताया कि 15 दिन पहले भी इसी तरह की एक कोशिश की गई थी, जब वह शादी के बाद अभिषेक के साथ वकील से मिलकर लौट रही थी। तब भी आरोपियों ने हमला किया था, पर वकील की मदद से बच निकले थे।
मां का पक्ष – बेटी झूठ बोल रही है
आरोपों पर युवती की मां गीता द्विवेदी ने सफाई दी है कि उनकी बेटी झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ शुभ मुहूर्त में बेटी की शादी चाहते थे और कोई गलत काम नहीं किया। उनका कहना है कि “एक मां अपनी ही बेटी को कैसे बेच सकती है?”
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, युवती के बयान दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती, उसके पति और कथित हमलावरों को थाने लाया गया। सीएसपी सोनू कुर्मी ने बताया कि युवती ने अपहरण और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से अभिषेक के साथ रहना चाहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।