- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- छतरपुर में सड़क हादसों में 19 गायों की मौत, बजरंग दल ने चक्काजाम किया
छतरपुर में सड़क हादसों में 19 गायों की मौत, बजरंग दल ने चक्काजाम किया
Chhatarpur, MP

छतरपुर जिले में सड़क हादसों में कुल 19 गायों की मौत हो गई। बड़ामलहरा और सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई इन घटनाओं के बाद मृत गायों के शव खुले में फेंक दिए गए और उनका पोस्टमॉर्टम भी नहीं कराया गया।
बड़ामलहरा में अज्ञात वाहन ने 15 गायों को कुचल दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारी मृत गायों के शवों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर शहर के बाहर फेंक गए। इसके चलते कुत्ते और कौवे शवों पर मंडराते हुए देखे गए।
सिटी कोतवाली क्षेत्र में सरानी ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गायों को कुचला, जिनमें से 4 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल गाय को पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इन हादसों के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोपहर बड़ामलहरा बस स्टेंड के पास चक्काजाम किया। वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृत गायों को सुरक्षित गौशालाओं में रखने की मांग कर रहे थे। समझाइश के बाद जाम हटा लिया गया।
हालांकि, कलेक्टर के आदेश के बावजूद आवारा पशुओं की सड़क से हटाने और सुरक्षित रखने में अभी भी लापरवाही जारी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष गगन यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल गाय माता के नाम पर राजनीति करती है, लेकिन कार्यवाही नहीं करती।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!