- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती शृंगार: भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती शृंगार: भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम
UJJAIN, MP

उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज भस्म आरती शृंगार धूमधाम से संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ ने महाकाल का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। भस्म आरती के इस अनूठे शृंगार में महाकालेश्वर भगवान को उनके पारंपरिक रूप में सजाया गया, जिसमें भस्म के साथ सुंदर फूल-मालाएं, फल, और रंगीन वस्त्रों से शृंगार किया गया।
इस भस्म आरती में महाकाल का मुखारविंद भस्म से अलंकृत था, जो शिव तत्त्व की शक्ति और शुद्धता का प्रतीक है। भक्तों ने मनोभाव से आरती में भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की। महाकाल मंदिर में उपस्थित पुजारी और महंतों ने विधिवत पूजा-अर्चना की और भस्म आरती के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का बखान किया।
यह भस्म आरती शृंगार न केवल धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह भक्तों के मन में आध्यात्मिक जागरूकता और विश्वास को भी गहरा करता है। महाकाल की यह आरती हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है और उनकी आत्मा को शांति एवं ऊर्जा से भर देती है।