- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- मध्यप्रदेश में अपराध जांच होगी तेज़, CM ने मोबाइल फॉरेंसिक वैन का किया उद्घाटन
मध्यप्रदेश में अपराध जांच होगी तेज़, CM ने मोबाइल फॉरेंसिक वैन का किया उद्घाटन
भोपाल (म.प्र.)
36 करोड़ की लागत से खरीदी गई हाई-टेक वैनें अपराध स्थल पर साक्ष्य संग्रह और जांच को बनाएंगी आसान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में अपराध अनुसंधान और साक्ष्य संग्रह की क्षमता बढ़ाने के लिए तैयार की गई मोबाइल फॉरेंसिक वैनों को पुलिस मुख्यालय, भोपाल से झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वैनें सीन ऑफ क्राइम पर त्वरित और सटीक जांच में मदद करेंगी, जिससे अपराधों का शीघ्र खुलासा और दोषसिद्धि दर में वृद्धि होगी।
मध्यप्रदेश पुलिस के लिए कुल 57 मोबाइल फॉरेंसिक वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं। इनकी कुल लागत ₹36.94 करोड़ है, जो पूरी तरह केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि से खरीदी गई है। इनमें से 14 वैनें 16 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई हैं और इन्हें विभिन्न जिलों में भेज दिया गया है। शेष वैनें भी जल्द ही पूरे राज्य में तैनात की जाएंगी।
तकनीकी विशेषताएँ
मोबाइल फॉरेंसिक वैन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं, जिनमें शामिल हैं:
-
स्टीरियो माइक्रोस्कोप और वेइंग बैलेंस
-
DSLR कैमरा, एलईडी स्क्रीन और थर्मल प्रिंटर
-
मिनी फ्रिज और बॉडी-वॉर्न कैमरा
-
फिंगरप्रिंट, डीएनए कलेक्शन और बाल/रक्त पहचान किट
-
हाई-इंटेंसिटी फॉरेंसिक लाइट सोर्स
-
पैर और टायर निशान, आगजनी, विस्फोटक और नशीले पदार्थ पहचान किट
-
बुलेट होल, गनशॉट अवशेष और साक्ष्य पैकिंग किट
इन उपकरणों की मदद से पुलिस टीम अपराध स्थल पर वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य जुटा सकेगी और चेन ऑफ कस्टडी को सुरक्षित रख पाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि यह पहल फॉरेंसिक-आधारित त्वरित विवेचना को बढ़ावा देगी। इससे अपराधों का जल्द समाधान, सजा दर में वृद्धि और नागरिकों के बीच सुरक्षा का भरोसा मजबूत होगा। यह राज्य की अपराध जांच प्रणाली में एक महत्वपूर्ण तकनीकी कदम है।
मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा यह पहल राज्य के अपराध नियंत्रण और डिजिटल फॉरेंसिक तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में की गई है। मोबाइल फॉरेंसिक वैनें केंद्रीय वित्तीय सहायता से खरीदी गई हैं और विभिन्न जिलों में तत्काल तैनाती से अपराध स्थल पर जांच और साक्ष्य संग्रह में तेजी आएगी।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
