1 जनवरी से 26 ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, भोपाल-इंदौर इंटरसिटी अब 10 मिनट देर से चलेगी

भोपाल, (म.प्र.)

On

नए साल से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर से गुजरने वाली ट्रेनों का शेड्यूल बदला; औसत गति बढ़ाने और समय बचत का दावा

नए साल की शुरुआत के साथ ही भोपाल रेल मंडल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं। रेलवे ने 1 जनवरी से भोपाल, रानी कमलापति और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशनों से आने-जाने वाली कुल 26 ट्रेनों की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है। इस बदलाव के तहत कुछ ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन समय में 5 से 15 मिनट तक का अंतर होगा। भोपाल-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस अब अपने तय समय से 10 मिनट देरी से रवाना होगी।

पश्चिम मध्य रेलवे ने नई समय-सारणी जारी करते हुए बताया कि यह बदलाव ट्रेनों की औसत गति बढ़ाने और परिचालन को अधिक सुचारू बनाने के उद्देश्य से किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के अनुसार, नए शेड्यूल से कई गाड़ियों में “स्पीडिंग अप” किया गया है, जिससे कुल यात्रा समय में बचत होगी। रेलवे का दावा है कि इससे समय पालन में सुधार आएगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह नई समय-सारणी 1 जनवरी से प्रभावी होगी। इसका असर भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति स्टेशन और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों पर पड़ेगा। जयपुर, जोधपुर, रीवा, अगरतला, ग्वालियर, बिलासपुर, बीना, कोटा, मैसूर, दरभंगा, दिल्ली, कन्याकुमारी, पटना और प्रयागराज जैसे प्रमुख रूट इससे प्रभावित होंगे।

रेलवे के अनुसार, भोपाल-रीवा एक्सप्रेस अब रात 11:05 के बजाय 11:00 बजे रवाना होगी। भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस शाम 5:00 के स्थान पर 5:10 बजे चलेगी। रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस का प्रस्थान समय 10 मिनट पहले किया गया है। वहीं, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस अब शाम 5:18 के बजाय 5:00 बजे भोपाल पहुंचेगी। कई ट्रेनों के मध्यवर्ती स्टेशनों, खासकर इटारसी और बीना, पर आगमन-प्रस्थान समय में भी संशोधन किया गया है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपडेटेड समय-सारणी अवश्य जांच लें। नई टाइमिंग की जानकारी स्टेशन पूछताछ केंद्र, अधिकृत रेलवे वेबसाइट, मोबाइल ऐप या रेल मदद हेल्पलाइन 139 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इससे असुविधा और भ्रम से बचा जा सकेगा।

इसी के साथ 1 जनवरी से एक और महत्वपूर्ण व्यवस्था लागू होगी। भोपाल मंडल में अब ट्रेनों का पहला आरक्षण चार्ट प्रस्थान समय से 10 घंटे पहले तैयार किया जाएगा। सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाली ट्रेनों का चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तक जारी हो जाएगा। रेलवे का कहना है कि इससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को समय रहते वैकल्पिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस बदलाव से यात्रियों को बार-बार स्टेशन आने की जरूरत कम होगी और लंबी दूरी की यात्राओं में अनिश्चितता घटेगी। आने वाले दिनों में यात्री फीडबैक के आधार पर समय-सारणी में और सुधार भी किए जा सकते हैं।

-------------------------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

खबरें और भी हैं

बिलासपुर नगर निगम में 14 लाख का टैक्स घोटाला, जोन-2 के RI रामनारायण देवांगन निलंबित

टाप न्यूज

बिलासपुर नगर निगम में 14 लाख का टैक्स घोटाला, जोन-2 के RI रामनारायण देवांगन निलंबित

आंतरिक ऑडिट में खुलासा, निगम आयुक्त के आदेश पर कार्रवाई; बकाया वसूली नहीं होने पर FIR के निर्देश
छत्तीसगढ़ 
बिलासपुर नगर निगम में 14 लाख का टैक्स घोटाला, जोन-2 के RI रामनारायण देवांगन निलंबित

जबलपुर में न्यू ईयर पर शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन: बोतलें तोड़ीं, सड़क पर बहाई शराब

सिहोरा क्षेत्र के तीन गांवों में अवैध शराब के विरोध में सड़क पर उतरीं महिलाएं, पुलिस-प्रशासन को बड़े आंदोलन की...
मध्य प्रदेश 
जबलपुर में न्यू ईयर पर शराब के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन: बोतलें तोड़ीं, सड़क पर बहाई शराब

नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट आंशिक रूप से लागू: 50 साल बाद खेल प्रशासन सुधार की बड़ी शुरुआत

नेशनल स्पोर्ट्स बोर्ड और ट्रिब्यूनल के गठन की प्रक्रिया शुरू, खेल संघों में पारदर्शिता और जवाबदेही पर फोकस
स्पोर्ट्स 
नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट आंशिक रूप से लागू: 50 साल बाद खेल प्रशासन सुधार की बड़ी शुरुआत

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, आज से लागू नई समय-सारिणी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का दावा—एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में 5 से 25 मिनट तक की समय बचत
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 63 ट्रेनों की टाइमिंग बदली, आज से लागू नई समय-सारिणी

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software