- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: स्क्रैप कारोबार से जुड़ी 7 फर्मों पर एक साथ छापे
जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई: स्क्रैप कारोबार से जुड़ी 7 फर्मों पर एक साथ छापे
Jabalpur, MP
फर्जी लेनदेन के संदेह में दस्तावेज जब्त, एक फर्म ने मौके पर 7 लाख रुपये जमा किए
मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को सेंट्रल जीएसटी विभाग ने एक साथ सात फर्मों पर छापेमार कार्रवाई कर हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई स्क्रैप कारोबार से जुड़ी फर्मों पर की गई, जहां फर्जी लेनदेन और टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व में विभागीय टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी और जरूरी दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
कहां और किन पर पड़ी दबिश
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने शहर की शमा स्टील, केएनआर मेटल, मदन ट्रेडर्स, मानस इंटरप्राइजेज, वर्धमान इंटरप्राइजेज, सिल्वर स्टील इंडस्ट्री और महावीर इंडस्ट्री पर एक साथ कार्रवाई की। ये सभी फर्म स्क्रैप के कारोबार से जुड़ी हुई हैं और लंबे समय से विभाग की निगरानी में थीं। गुरुवार सुबह विभाग की टीमें अचानक इन प्रतिष्ठानों पर पहुंचीं और रिकॉर्ड खंगालने की कार्रवाई शुरू की।
क्या मिला जांच में
सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के दौरान लेनदेन से जुड़े कई संदिग्ध दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड सामने आए हैं। शमा स्टील से जुड़े अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान फर्जी ट्रांजेक्शन की बात स्वीकार की, जिसके बाद मौके पर ही 7 लाख रुपये का भुगतान किया गया। विभाग का मानना है कि जांच आगे बढ़ने पर टैक्स चोरी की राशि और बढ़ सकती है।
कैसे हुई कार्रवाई
सेंट्रल जीएसटी की यह कार्रवाई पूर्व में मिली खुफिया सूचनाओं के आधार पर की गई। विभाग को आशंका थी कि कुछ फर्में इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत इस्तेमाल कर रही हैं और कागजों पर खरीद-बिक्री दिखाकर टैक्स की हेराफेरी की जा रही है। इसी के तहत एक साथ कई टीमों को तैनात कर छापेमारी की गई, ताकि कोई भी दस्तावेज या साक्ष्य हटाया न जा सके।
अधिकारियों का क्या कहना है
सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि सभी फर्मों से जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं और उनकी गहन जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कुल कितनी टैक्स चोरी हुई है और किन-किन धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापार जगत में हलचल
इस छापेमारी के बाद जबलपुर के व्यापारिक हलकों में खलबली मच गई है। खासतौर पर स्क्रैप कारोबार से जुड़े व्यापारी सतर्क नजर आ रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यह कार्रवाई आने वाले दिनों में अन्य शहरों तक भी फैल सकती है, क्योंकि विभाग टैक्स चोरी के मामलों को लेकर सख्त रुख अपना रहा है।
आगे क्या
सेंट्रल जीएसटी विभाग अब जब्त दस्तावेजों और डिजिटल डेटा का मिलान करेगा। यदि बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आता है तो संबंधित फर्मों पर जुर्माना, ब्याज और कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह कार्रवाई आज की ताज़ा ख़बरों में एक अहम सरकारी अपडेट के तौर पर देखी जा रही है, जिसका असर आने वाले समय में व्यापारिक अनुपालन पर भी पड़ सकता है।
