- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिंगरौली में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, 20 मोटरसाइकिलें बरामद
सिंगरौली में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, 20 मोटरसाइकिलें बरामद
singroli, MP

शहर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है
पुलिस ने एक सक्रिय चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 25 लाख रुपये मूल्य की 20 बाइक बरामद की गई हैं।
जानकारी के अनुसार, आरोपी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेहद कम कीमत पर बेच देते थे। पकड़े गए आरोपी लंबे समय से इस गिरोह के ज़रिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन और सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।
पुलिस ने इस मामले में दो विशेष टीमों का गठन किया था। आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वे चोरी की गई कुछ मोटरसाइकिलों का स्वयं उपयोग करते थे और बाकी को अपने जान-पहचान वालों को बेच देते थे।
मुख्य आरोपी सोनू कुमार साकेत और शनि कुमार साकेत ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी की और फिर कुछ बाइकों को राहुल साकेत, संजू साकेत, अंजनी साकेत और देवलाल साकेत को बेच दिया।
पुलिस ने सभी आरोपियों और दो अपचारी बालकों के पास से कुल 20 बाइकें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹25 लाख बताई गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
-
सोनू कुमार साकेत (22) – निवासी करैला, थाना गोरबी
-
शनि कुमार साकेत (20) – निवासी जरहां
-
अक्षय कुमार साकेत (20) – निवासी जरहां
-
देवलाल साकेत (21) – निवासी गोरबी
-
अंजनी साकेत (19) – निवासी मोरवा
-
संजू साकेत (22) – निवासी मोरवा
-
राहुल साकेत (19) – निवासी पंजरेह बस्ती, मोरवा
-
और दो नाबालिग आरोपी
फिलहाल पुलिस चोरी के अन्य मामलों को लेकर पूछताछ जारी रखे हुए है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।