- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा में दर्दनाक हादसा: नहाते वक्त डूबा किशोर, 24 घंटे बाद मिला शव
रीवा में दर्दनाक हादसा: नहाते वक्त डूबा किशोर, 24 घंटे बाद मिला शव
Rewa, MP

शहर के राजघाट स्थित बिहर नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। 17 वर्षीय गौरव उर्फ लव तिवारी का शव घटना के 24 घंटे बाद नदी से करीब दो किलोमीटर दूर बरामद किया गया।
मूल रूप से मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र का रहने वाला गौरव रीवा शहर में अपनी मां और बहन के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार शाम लगभग 7 बजे वह अपने चार दोस्तों के साथ राजघाट के पास बिहर नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दोस्तों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस और SDERF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, अंधेरा और पानी के तेज बहाव के चलते देर रात तक खोजबीन के बावजूद सफलता नहीं मिली।
गुरुवार को, घटना के लगभग 24 घंटे बाद, गौरव का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर नदी में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचित कर दिया।
SDERF प्लाटून कमांडर विकास पांडेय ने बताया कि तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाइयां आईं, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद शव को ढूंढ लिया गया।