- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, 18 महीने के सुशासन का प्रस्तुत किया ले...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, 18 महीने के सुशासन का प्रस्तुत किया लेखा-जोखा
नई दिल्ली।

"विरासत से विकास की राह" पुस्तिका भेंट, भविष्य के लिए मांगा मार्गदर्शन और सहयोग
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने 18 महीने के कार्यकाल का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए राज्य में सुशासन और विकास के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री को "विरासत से विकास की राह और सुशासन के 18 महीने : मोदी जी का विजन, यादव जी का मिशन" शीर्षक वाली पुस्तिका भेंट की। इस दस्तावेज में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में हुए चौमुखी विकास, जन कल्याण और सुशासन की उपलब्धियों का समग्र विवरण प्रस्तुत किया गया है।
इस पुस्तिका में राज्य की अर्थव्यवस्था, औद्योगिक विकास, गरीबी उन्मूलन, जनजातीय कल्याण, नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, शहरी और अधोसंरचना विकास, पर्यावरण संरक्षण, पर्यटन और संस्कृति जैसे क्षेत्रों में किए गए प्रमुख कार्यों को रेखांकित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हाल ही में दुबई और स्पेन में सफलतापूर्वक आयोजित औद्योगिक निवेश यात्राओं की जानकारी भी विस्तार से दी, जिनका उद्देश्य राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वे भविष्य में भी राज्य को मार्गदर्शन और सहयोग देते रहें, ताकि मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री के भारत@2047 विजन को साकार करने में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सके।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व और आशीर्वाद से मध्यप्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छूएगा।
.........................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।