- Hindi News
- बिजनेस
- कमाई चाहे जितनी भी हो, इन 5 लोगों को ITR जरूर फाइल करना चाहिए – वरना झेलनी पड़ सकती है कानूनी कार्रव...
कमाई चाहे जितनी भी हो, इन 5 लोगों को ITR जरूर फाइल करना चाहिए – वरना झेलनी पड़ सकती है कानूनी कार्रवाई
Business

आमतौर पर लोग यह सोचते हैं कि अगर उनकी सालाना इनकम टैक्स छूट की सीमा से कम है, तो उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की जरूरत नहीं है। लेकिन ऐसा मानना कई बार भारी पड़ सकता है, क्योंकि कुछ स्थितियों में आपकी आय कर योग्य न होने पर भी ITR फाइल करना अनिवार्य होता है।
इनकम टैक्स विभाग ने कुछ खास मामलों में ITR को अनिवार्य कर दिया है, ताकि काले धन की निगरानी और आर्थिक गतिविधियों का रिकॉर्ड पारदर्शी बना रहे। आइए जानते हैं वो 5 प्रमुख स्थितियां, जिनमें आपको ITR फाइल करना ही चाहिए:
1. करंट अकाउंट में 1 करोड़ या उससे ज्यादा जमा किया है
अगर आपने एक या एक से अधिक करंट अकाउंट्स में कुल 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा जमा किए हैं, तो भले ही आपकी टैक्सेबल इनकम शून्य हो, आपको ITR फाइल करना अनिवार्य है। यह नियम बैंकिंग सिस्टम में बड़ी कैश फ्लो की निगरानी के लिए लागू किया गया है।
2. विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये या ज्यादा खर्च किया
यदि आपने एक वित्तीय वर्ष में खुद या अपने किसी पारिवारिक सदस्य के लिए विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किए हैं, तो आपको ITR भरना जरूरी है। इसमें ट्रैवल टिकट, होटल, वीज़ा और बाकी ट्रैवल खर्च शामिल हैं। चाहे खर्च क्रेडिट कार्ड से किया हो या नकद, नियम लागू होगा।
3. बिजली का वार्षिक बिल 1 लाख रुपये से ज्यादा
अगर आपके घर या ऑफिस का सालभर का बिजली बिल 1 लाख रुपये से ज्यादा है, तो भी आप आयकर विभाग की नजर में हैं। इसका मतलब है कि आपकी खर्च करने की क्षमता आय कर दायरे में आ सकती है, और इसीलिए आपको ITR फाइल करना होगा।
4. TDS 25,000 रुपये या उससे ज्यादा कटा
अगर आपकी किसी FD, वेतन, किराए या अन्य स्रोत से सालभर में 25,000 रुपये या ज्यादा TDS कटा है, तो आपको रिटर्न जरूर फाइल करना चाहिए, भले ही बाद में आपको रिफंड मिल जाए।
📌 सीनियर सिटीजन के लिए यह सीमा बढ़ाकर ₹50,000 रखी गई है।
5. विदेश में संपत्ति या बैंक खाता है
अगर आपके पास विदेश में प्रॉपर्टी, बैंक खाता, निवेश या साइनिंग अथॉरिटी है, तो चाहे आप भारत में रह रहे हों या नहीं, ITR फाइल करना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत आपको Foreign Assets and Income Schedule में पूरी जानकारी देनी होती है।
ITR क्यों जरूरी है?
-
टैक्स क्लियरेंस और रिफंड की सुविधा
-
लोन, क्रेडिट कार्ड, वीजा प्रोसेसिंग में मददगार
-
भविष्य में बिजनेस या निवेश से जुड़ी योजनाओं में सहायक
-
कानूनी पेनल्टी और नोटिस से बचाव
-
आर्थिक रूप से प्रामाणिक नागरिक के रूप में पहचान
कम इनकम का मतलब यह नहीं कि ITR फाइल करने की जरूरत नहीं है। यदि आप ऊपर बताई गई किसी भी 5 श्रेणियों में आते हैं, तो ITR फाइल करना आपकी कानूनी जिम्मेदारी है। इसे नजरअंदाज करना न केवल आर्थिक नुकसान, बल्कि कानूनी कार्रवाई का कारण भी बन सकता है।
अगर आप ITR फाइल नहीं करते हैं, तो भविष्य में आपको लोन, पासपोर्ट या वीजा जैसी जरूरी चीजों में अड़चन आ सकती है। इसलिए समय पर रिटर्न फाइल करें, चाहे आपकी कमाई टैक्स लिमिट से नीचे ही क्यों न हो।