- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सीएम डॉ. मोहन यादव का हमला: "पाकिस्तान जैसा कुटेला नहीं देखा"
सीएम डॉ. मोहन यादव का हमला: "पाकिस्तान जैसा कुटेला नहीं देखा"
Indore, MP

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए राज्य की योजनाओं, सुरक्षा नीति और जल संरक्षण को लेकर महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
इस दौरान उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर तीखा हमला करते हुए कहा, "हमने पाकिस्तान जैसा कुटेला दुश्मन कभी नहीं देखा, लेकिन हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं।"
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह रेसीडेंसी कोठी पहुंचे, जहाँ उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ नए जज गेस्ट हाउस के भूमिपूजन में शामिल हुए।
रोजगार मेले में युवाओं का उमड़ा उत्साह
दशहरा मैदान में आयोजित "महापौर मेगा रोजगार मेला" को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जिस संख्या में युवाओं के रोजगार के लिए आंकड़े तय किए गए थे, उससे कहीं अधिक युवाओं ने न केवल रजिस्ट्रेशन करवाया, बल्कि इंटरव्यू में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, "इंदौर जो करता है, वह सबसे अलग करता है।"
राज्य की आर्थिक तरक्की पर बोले सीएम
सीएम यादव ने बताया कि 2002-03 में प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय मात्र 11,000 रुपए थी, जिसे भाजपा सरकार ने बढ़ाकर 1.52 लाख रुपए तक पहुंचा दिया। उन्होंने कहा, "हमने सरकार बनाते ही सभी विभागों को एकजुट कर रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए हैं।"
राफेल और सेना पर स्पष्ट संदेश
सीएम ने रक्षा नीति पर बोलते हुए कहा कि "जब राफेल खरीदे गए, तब सवाल उठे थे, लेकिन आज वही राफेल हमारे दुश्मनों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक भूमिका में है और सेना को फ्री हैंड देने का लाभ देश को मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी की नीति का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, "भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन यदि कोई छेड़े, तो उसे छोड़ता भी नहीं।"
कैलाश विजयवर्गीय का बयान: अब घुसकर जवाब देंगे
कार्यक्रम में मौजूद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब भारत किसी भी हमले का जवाब सीमित नहीं रखेगा। उन्होंने कहा, "सीजफायर हमारी शर्तों पर हुआ है, लेकिन अगर दोबारा कोई हमला करता है, तो भारत अब घुसकर मारेगा।"
जल संरक्षण और ऐतिहासिक धरोहर का लोकार्पण
दशहरा मैदान के बाद सीएम ने सिरपुर में देवी अहिल्या सरोवर उद्यान और स्वामी विवेकानंद प्रतिमा के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके बाद उन्होंने 300 साल पुरानी बावड़ी का लोकार्पण किया और जल गंगा अभियान के तहत सभी को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया।
लाडली बहनों और किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहनों के खाते में हर महीने आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है। किसानों को 5 रुपये में बिजली कनेक्शन और सोलर पंप से उत्पादित बिजली की खरीद जैसे निर्णय उनकी आय को बढ़ाने में सहायक होंगे।
इंदौर में होगी कैबिनेट बैठक
सीएम ने अंत में घोषणा की कि 20 मई को इंदौर में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें कई अहम फैसलों पर चर्चा की जाएगी।