राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्यप्रदेश में सामूहिक सूर्य नमस्कार, सीएम बोले— नशा छोड़ो, योग और अध्ययन को जीवन का हिस्सा बनाओ

भोपाल (म.प्र.)

On

स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेशभर के शिक्षण संस्थानों में एक साथ सूर्य नमस्कार, भोपाल से लेकर ग्वालियर तक हजारों युवा हुए शामिल

राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश में बड़े पैमाने पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक प्रदेश के सभी शासकीय और निजी शिक्षण संस्थानों में एक ही समय पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में योग, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

राजधानी भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के साथ स्वयं सूर्य नमस्कार किया और युवाओं को संबोधित करते हुए नशे और गलत आदतों से दूर रहने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का युवा तेजी से नशे और बुरी आदतों की ओर बढ़ रहा है, जो समाज और भविष्य दोनों के लिए चिंता का विषय है।

सीएम ने युवाओं को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा योग करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि पूरा योग करना संभव न हो, तो सूर्य नमस्कार को दिनचर्या में शामिल करना भी पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और एकाग्रता भी बढ़ाता है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं में घटती पढ़ने की आदत पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मोबाइल और डिजिटल माध्यमों के बढ़ते उपयोग के बीच किताबों से दूरी बढ़ रही है। युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे खेलकूद और योग के साथ-साथ नियमित अध्ययन की आदत विकसित करें। केवल पाठ्यक्रम की किताबें ही नहीं, बल्कि रुचि के विषयों और प्रेरक साहित्य को भी पढ़ें।

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के विचारों का स्मरण करते हुए सांस्कृतिक मूल्यों पर भी जोर दिया और कहा— “गर्व से कहिए, हम हिंदू हैं।” उनके इस बयान पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद विद्यार्थियों और शिक्षकों ने तालियों के साथ प्रतिक्रिया दी।

प्रदेश के अन्य जिलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन व्यापक स्तर पर हुआ। रायसेन में करीब तीन हजार बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। उज्जैन के दशहरा मैदान में लगभग 1500 विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया, जहां कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ग्वालियर में 2000 से अधिक स्थानों पर सूर्य नमस्कार कराया गया, जिसमें प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी शामिल हुए।

हालांकि, कुछ जिलों में कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आईं। रतलाम में जिला स्तरीय आयोजन में कलेक्टर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे, जबकि भिंड में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।

इसके बावजूद, प्रदेशभर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन हुआ।

-------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 

Edited By: ANKITA

खबरें और भी हैं

न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, पसली की चोट बनी वजह

टाप न्यूज

न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, पसली की चोट बनी वजह

पहले वनडे में चोटिल होने के बावजूद की गेंदबाजी और बल्लेबाजी, BCCI ने बाहर होने की पुष्टि की
स्पोर्ट्स 
न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर, पसली की चोट बनी वजह

कोहली के बल्ले से इतिहास, भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचे कई रिकॉर्ड

93 रन की पारी में विराट बने इंटरनेशनल क्रिकेट के दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर, भारत ने 20वीं बार 300+ लक्ष्य...
स्पोर्ट्स 
कोहली के बल्ले से इतिहास, भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर रचे कई रिकॉर्ड

ईरान में उबाल, अमेरिका सख्त: ट्रम्प ने ‘रेड लाइन’ चेताई, हिंसा में सैकड़ों की मौत

ईरान में उबाल, अमेरिका सख्त: ट्रम्प ने ‘रेड लाइन’ चेताई, हिंसा में सैकड़ों की मौत
देश विदेश 
ईरान में उबाल, अमेरिका सख्त: ट्रम्प ने ‘रेड लाइन’ चेताई, हिंसा में सैकड़ों की मौत

रतलाम में गोमांस के शक पर चक्काजाम: हिंदू संगठनों का दो घंटे प्रदर्शन, एक संदेही हिरासत में

रतलाम में गोमांस के शक पर चक्काजाम: हिंदू संगठनों का दो घंटे प्रदर्शन, एक संदेही हिरासत में
मध्य प्रदेश 
रतलाम में गोमांस के शक पर चक्काजाम: हिंदू संगठनों का दो घंटे प्रदर्शन, एक संदेही हिरासत में

बिजनेस

वंदे भारत स्लीपर में बड़ा बदलाव: अब नहीं मिलेगा RAC, बिना कन्फर्म बर्थ के नहीं होगी एंट्री – जानिए किराया और पहला रूट वंदे भारत स्लीपर में बड़ा बदलाव: अब नहीं मिलेगा RAC, बिना कन्फर्म बर्थ के नहीं होगी एंट्री – जानिए किराया और पहला रूट
भारतीय रेलवे लंबी दूरी की रात की यात्रा को नया रूप देने जा रहा है। अगले सप्ताह देश की पहली...
स्पेन से पोलैंड तक बढ़ी भारत की आर्थिक पकड़, यूरोप में तेजी से उछला भारतीय निर्यात
Grok पर अश्लील इमेज जनरेशन पर X ने लगाया रोक, 3500 कंटेंट हटाए और 600 अकाउंट्स डिलीट
तैयार रखें निवेश की रकम! अगले हफ्ते IPO मार्केट में आएगा तूफान, खुलेंगे कमाई के 6 नए मौके
स्मॉलकैप स्टॉक ने मचाया धमाल: कंडोम बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों को 1 साल में दिया 441% रिटर्न
Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software