- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पचमढ़ी ट्रेनिंग सेंटर में भूटान आर्मी जवान की तालाब में डूबने से मौत, विदेश मंत्रालय को सौंपी जाएगी
पचमढ़ी ट्रेनिंग सेंटर में भूटान आर्मी जवान की तालाब में डूबने से मौत, विदेश मंत्रालय को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
Narmadapuram, MP
1.jpg)
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में बुधवार को एक दुखद घटना घटी, जहां भूटान आर्मी के एक 27 वर्षीय जवान की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मृतक जवान की पहचान शिवांग गेलसेन के रूप में हुई है, जो रॉयल भूटान आर्मी में आरक्षक (चुमा) के पद पर तैनात था। वह पचमढ़ी स्थित आर्मी एजुकेशन कोर (AEC) के करियप्पा कंपनी परिसर में बैंड प्रशिक्षण लेने आया था।
पुलिस और आर्मी सूत्रों के अनुसार, बुधवार दोपहर भोजन करने के बाद शिवांग परिसर के भीतर स्थित तालाब के पास गया था। वह कभी-कभी मछली पकड़ने भी जाता था। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर पड़ा। डूबते समय उसने मदद के लिए शोर मचाया, जिसे सुनकर उसके साथी जवान तेजसिंह सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे।
साथियों ने तुरंत उसे बाहर निकालकर नजदीकी आर्मी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में मृत्यु का कारण पानी में डूबना पाया गया है।
चूंकि यह मामला अंतरराष्ट्रीय सेना के जवान से जुड़ा है, इसलिए शव को विशेष प्रक्रिया के तहत भोपाल स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद आवश्यक रिपोर्ट विदेश मंत्रालय और रॉयल भूटान आर्मी को भेजी जाएगी।
पचमढ़ी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सेना और प्रशासन दोनों ही इस मामले में पूरी संवेदनशीलता के साथ औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं।