- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, तिरंगे संग हुआ जश्न, CCTV-ड्रोन से सुरक्षा
बुरहानपुर में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, तिरंगे संग हुआ जश्न, CCTV-ड्रोन से सुरक्षा
Burhanpur, MP

बुरहानपुर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। पैगंबर-ए-इस्लाम के 1500वें यौमे पैदाइश के उपलक्ष्य में आयोजित इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
लोहार मंडी से शुरू हुआ जुलूस
सुबह 8 बजे जामिया अशरफिया इजहारूल उलूम लोहार मंडी से जुलूस की शुरुआत हुई। यह जुलूस गुजरी वाली मस्जिद, मोमिनपुरा, हरीरपुरा, पीपल वाली गली, शनवारा मस्जिद, बस स्टैंड और बड़ा पोस्ट ऑफिस होते हुए अंडा बाजार तक पहुंचा। अंत में यह जुलूस हिन्दुस्तानी मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ।
तिरंगे के साथ धार्मिक प्रतीक भी
इस अवसर पर समाज के लोगों ने सफेद कपड़े और पगड़ी धारण कर भाग लिया। सभी ने डीजे पर लगे प्रतिबंध का पालन किया और हाथों में धार्मिक प्रतीकों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी थामा।
CCTV और ड्रोन से रखी गई पैनी नजर
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जुलूस के मार्ग पर CCTV कैमरे लगाए गए, साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई। जुलूस के समापन से पहले हिन्दुस्तानी मस्जिद के सामने उलेमाओं ने तकरीर की।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V