- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मेनगांव में सड़क और धर्मशाला का भूमिपूजन: किसानों-व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ
मेनगांव में सड़क और धर्मशाला का भूमिपूजन: किसानों-व्यापारियों को मिलेगा सीधा लाभ
Khargone, MP
.jpg)
खरगोन ज़िले के मेनगांव से टेमला तक सड़क निर्माण और पाटीदार समाज की धर्मशाला के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को हुआ।
विधायक बालकृष्ण पाटीदार ने विधिवत पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
ढाई करोड़ की लागत से होगा विकास
जानकारी के अनुसार, मेनगांव–टेमला मार्ग की 3.3 किलोमीटर लंबी सड़क 2 करोड़ 84 लाख 19 हज़ार रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इसके साथ ही 25 लाख रुपये की लागत से पाटीदार समाज की धर्मशाला का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस सड़क के बनने से करीब 15 हज़ार किसान और स्थानीय व्यापारी सीधी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
भाजपा कार्यकाल में लोकार्पण का भरोसा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पाटीदार ने कहा कि भाजपा सरकार की परंपरा रही है कि जिसका भूमिपूजन किया जाता है, उसका लोकार्पण भी पार्टी के कार्यकाल में ही किया जाता है। उन्होंने “लाड़ली बहना” योजना का ज़िक्र करते हुए मंच से लाभार्थियों पर पुष्पवर्षा भी की।
स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील
पाटीदार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि हर घर में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएँ स्वदेशी हों और उनका निर्माण देश में ही होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से इस दिशा में जागरूकता लाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V