- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- खेत में काम करते समय गिरी बिजली, पाँच घायल
खेत में काम करते समय गिरी बिजली, पाँच घायल
Satna, MP
.jpg)
जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के बूड़ा हार गांव में रविवार शाम खेत में काम कर रहे मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया।
इस घटना में पाँच लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को पहले उचेहरा अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूर बेटामन (38 वर्ष) को सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शाम करीब पाँच बजे किसान शोभनाथ (45 वर्ष) अपने खेत में धनिया तोड़ने पहुँचे थे। उनके साथ मजदूर बेटामन (38), कौशिल्या (45), रामप्यारी (55) और बिसराता बाई (40) भी खेत में काम कर रहे थे। सब्जी तोड़ते समय अचानक तेज गर्जना और चमक के साथ बिजली गिरी, जिससे पाँचों लोग मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े।
शोर सुनकर आसपास के लोग और ग्राम सरपंच रामभजन प्रजापति घटनास्थल पर पहुँचे और घायलों को अस्पताल पहुँचाने में सहयोग किया। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर ली है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V