- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- पूर्व CM कमलनाथ ने किडनी कांड मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी, परिजनों से की मुलाकात
पूर्व CM कमलनाथ ने किडनी कांड मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी, परिजनों से की मुलाकात
छिंदवाड़ा, MP

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने परासिया पहुंचकर किडनी कांड में मृत बच्चों के चित्रों पर श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कमलनाथ इस समय छिंदवाड़ा के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
परासिया पहुंचकर उन्होंने परिजनों से हालातों की जानकारी ली और पत्रकारों से बातचीत में कहा,
"मैं सरकार से लगातार बात करता रहा कि आप क्या टेस्ट कर रहे हैं। लेकिन जब जांच हुई, तो पता चला कि दवाइयों में जहरीला तेल मिला हुआ है। कितनी दवाइयों में यह मिला, इसका कोई सटीक हिसाब नहीं है। पांच प्रतिशत दवाओं की भी टेस्टिंग नहीं होती। यह दवा तमिलनाडु से न जाने कितने जिलों में गई और कितने लोगों की मृत्यु हुई, इसका कोई हिसाब नहीं है। यहां इतनी मौतें हो गईं, इसलिए मामला सामने आया। मुझे यहां आकर बहुत दुख हुआ, मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि मैं यहां आऊँ।"
कमलनाथ ने कहा कि मृतकों के परिवारों के साथ न्याय और राहत सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।
................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!