- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लूट: परियोजना अधिकारी को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, कार की चाबी लेकर फरार
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर लूट: परियोजना अधिकारी को गन प्वाइंट पर बनाया बंधक, कार की चाबी लेकर फरार
Rewa, mp

रीवा जिले में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। त्योंथर में पदस्थ महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दीपक मिश्रा को बदमाशों ने गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिए और कार की चाबी लेकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, परियोजना अधिकारी भोपाल से त्योंथर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही अज्ञात बदमाशों की कार ने उनका पीछा शुरू किया। कुछ ही दूरी पर गंगेव चौकी के पास, लकी ढाबे के समीप बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोक लिया।
बदमाश कार में सवार होकर पिस्तौल उनकी कनपटी पर रखकर धमकाने लगे। कुछ दूरी तक कार लेकर जाने के बाद उन्होंने पर्स से 18-20 हजार रुपए नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड जब्त किए। आरोपियों ने एटीएम का पिन नंबर पूछकर भी 20 हजार रुपए निकाल लिए।
फरार बदमाश और पुलिस की कार्रवाई
इस घटना के बाद बदमाश कार की चाबी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने राहगीरों से मदद लेकर पुलिस को सूचना दी। मनगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।