- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भाजपा नेता पर प्रेमिका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: शादी का वादा कर होटल में ले जाकर बनाए संबंध, FIR
भाजपा नेता पर प्रेमिका ने लगाया दुष्कर्म का आरोप: शादी का वादा कर होटल में ले जाकर बनाए संबंध, FIR दर्ज
Jabalpur

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनके खिलाफ उनकी ही प्रेमिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि नेता ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और फिर संपर्क तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 15 जनवरी को मंडला से जबलपुर आई थी। यहां बस स्टैंड पर मुलाकात के बाद लिविश उसे यादव कॉलोनी स्थित होटल सुकून ले गया, जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और बात करना पूरी तरह बंद कर दिया।
जब युवती को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तो उसने मंडला में जीरो पर एफआईआर दर्ज करवाई, जिसकी डायरी जबलपुर के लार्डगंज थाने में ट्रांसफर कर दी गई है। पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और विवेचना जारी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ नजर आ रहा है। हालांकि लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य ने कहा है कि आरोपी किस राजनीतिक दल से जुड़ा है, इसकी पुष्टि पुलिस के स्तर पर नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता बालिग है और आरोपी जबलपुर का निवासी है।
जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पीड़िता के आरोपों की तफ्तीश कर रही है और होटल सुकून के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।