- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बेगमगंज में 9वीं के छात्र की तालाब में डूबकर मौत, घर का इकलौता बेटा था
बेगमगंज में 9वीं के छात्र की तालाब में डूबकर मौत, घर का इकलौता बेटा था
Raisen, MP
1.jpg)
बेगमगंज के बड़गवां गांव में शुक्रवार को तालाब में नहाते समय 9वीं कक्षा के छात्र की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास लोधी (15) के रूप में हुई है, जो गांव के सरपंच अशोक सिंह लोधी का भतीजा था।
पेपर देने के बाद तालाब की ओर गया
जानकारी के अनुसार, विकास शासकीय हाईस्कूल बड़गवां का छात्र था। शुक्रवार दोपहर स्कूल में पेपर देने के बाद वह घर लौटा और फिर करीब 3 बजे खेत की ओर चला गया। खेत के पास बने कल्याण सिंह लोधी तालाब में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
परिवार अंत्येष्टि में गया था, लौटकर हुई घटना की जानकारी
घटना के समय विकास का पूरा परिवार सागर जिले में अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शाम को जब परिजन लौटे तो वह घर पर नहीं मिला। खोजबीन के दौरान तालाब किनारे उसके कपड़े मिले। इसके बाद गांव के दो युवकों ने तालाब में उतरकर खोज की और शव बाहर निकाला।
पुलिस ने किया पंचनामा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नायब तहसीलदार विक्रम सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। पंचनामा तैयार करने के बाद शव को सिविल अस्पताल भेजा गया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V