- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भस्म आरती में निखरा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, भक्त हुए भावविभोर
भस्म आरती में निखरा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, भक्त हुए भावविभोर
UJJAIN, MP

उज्जैन स्थित विश्वविख्यात महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में आज 24 अगस्त 2025, सोमवार की भोर में संपन्न हुई भस्म आरती के पावन अवसर पर बाबा महाकाल का अलौकिक शृंगार दर्शन हुआ।
भस्म आरती के बाद भगवान महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसमें शिवलिंग को चंदन, भस्म, पुष्पहार और विविध रत्नाभूषणों से सजाया गया। भक्तों ने ‘जय श्री महाकाल’ के जयकारों के साथ आरती में भाग लिया और दिव्य अलंकरण के दर्शन किए।
महाकालेश्वर मंदिर की यह आरती हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखती है। मान्यता है कि प्रातःकाल की भस्म आरती से दर्शन करने वाले भक्तों के जीवन से समस्त संकट दूर होते हैं और उन्हें अखंड सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
आज के शृंगार में बाबा महाकाल का स्वरूप विशेष रूप से मनमोहक रहा—मुख मंडल पर आकर्षक रंगों से अलंकरण, मस्तक पर त्रिपुंड और ओंकार का आभूषण, गले में फूलों की मालाएं और चारों ओर गूंजते ‘हर हर महादेव’ के स्वर से पूरा परिसर शिवमय हो गया।