- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंदसौर में पशु के साथ दुष्कर्म का मामला: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किया जुलूस
मंदसौर में पशु के साथ दुष्कर्म का मामला: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने ग्रामीणों के साथ किया जुलूस
Mandsaur, MP
.jpg)
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के गांव बड़वन से एक शर्मनाक और समाज को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही निवासी देवीलाल पिता कारुराम पटेल धाकड़ पर आरोप है कि उसने अपने ही बाड़े में पशु के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।
यह घटना लगभग 5–6 महीने पुरानी बताई जा रही है, लेकिन 27 अगस्त को इसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला उजागर हुआ।
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
फोटो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों की मांग और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकालकर गांव में स्थिति पर नियंत्रण रखा। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आरोपी के खिलाफ नारेबाजी की।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज की छवि को धूमिल करती हैं और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता
घटना के बाद अफजलपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कनेश और एसडीओपी किर्ति बघेल ने पुलिस टीम के साथ गांव में फ्लैग मार्च किया, ताकि माहौल शांत रहे और समाज में जागरूकता फैल सके।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V