- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सतना में दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली, एक की मौत; तीन गिरफ्तार, दो फरार
सतना में दोस्त ने दोस्त पर चलाई गोली, एक की मौत; तीन गिरफ्तार, दो फरार
Satna, MP
.jpg)
सतना जिले के बढ़ईया टोला इलाके में गुरुवार दोपहर चाय की दुकान पर विवाद इतना बढ़ा कि गोलीबारी में एक युवक की जान चली गई।
मृतक की पहचान सत्यम शुक्ला के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
विवाद से गोलीकांड तक
पुलिस के मुताबिक, करीब साढ़े तीन बजे सूर्यप्रताप सिंह चाय की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान उसका परिचित वेद मिश्रा अपने साथियों संग वहां पहुँचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। आयुष ने सूर्यप्रताप का मोबाइल छीन लिया। जब उसने फोन वापस मांगा तो वेद ने गोली चला दी, लेकिन सूर्यप्रताप झुककर बच निकला।
मामला यहीं नहीं रुका। बीच-बचाव करने आए सत्यम शुक्ला को आरोपी सचिन ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल सत्यम को रीवा ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसपी आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर बनी तीन विशेष टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वेद मिश्रा, सचिन पाल और अर्पित तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आयुष द्विवेदी और बेटू सिंगरौल अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों की तलाश में दबिश शुरू कर दी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V