- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल: करंट की चपेट में आई मासूम, 9 माह की बच्ची की मौत
बैतूल: करंट की चपेट में आई मासूम, 9 माह की बच्ची की मौत
Betul, MP
.jpg)
बैतूल शहर के तिलक वार्ड में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। घर में खेल रही 9 माह की मासूम बच्ची प्रियांशी की कूलर से करंट लगने के कारण मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा हुआ है।
खेलते समय हादसे का शिकार हुई बच्ची
जानकारी के मुताबिक, प्रियांशी पिता युवराज गोहे अपने घर में खेल रही थी। इस दौरान गीले कूलर में करंट आ गया और खेलते-खेलते वह उसकी चपेट में आ गई। उस समय उसकी मां बाथरूम में थी। लौटने पर मां ने देखा कि बच्ची बेसुध पड़ी है।
अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम
परिजन बच्ची को तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दो बहनों में सबसे छोटी थी प्रियांशी
परिजनों ने बताया कि प्रियांशी दो बहनों में सबसे छोटी थी। उसके पिता युवराज गोहे बजरंग मंदिर के पास पान ठेला लगाते हैं। वे पहले जिला अस्पताल में वार्ड बॉय रह चुके हैं। इस हादसे से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V