- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मंच पर जगह नहीं, सीढ़ियों पर बैठे कांग्रेस के नए अध्यक्ष; जीतू पटवारी ने दिया सियासी ‘गुरुज्ञान’, कई...
मंच पर जगह नहीं, सीढ़ियों पर बैठे कांग्रेस के नए अध्यक्ष; जीतू पटवारी ने दिया सियासी ‘गुरुज्ञान’, कई दिग्गज रहे गायब
Indore,MP
.jpg)
इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक अनोखा वाकया सामने आया। इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े को मंच पर सीट न मिलने पर दोनों सीढ़ियों पर बैठ गए।
हालाँकि नेताओं ने उन्हें ऊपर बुलाने की कोशिश की, लेकिन वे वहीं बैठे रहे। उनके साथ कई कार्यकर्ता और स्थानीय नेता भी सीढ़ियों पर जाकर बैठ गए।
पटवारी ने मंच से दी नसीहत
सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों नए अध्यक्षों को सीधे मंच से राजनीतिक सलाह दी। उन्होंने कहा—“पद के साथ जिम्मेदारी भी आती है। विनम्रता और सज्जनता से संगठन को मजबूत करो। सबको साथ लेकर चलो और जनता से जुड़ो। अगर आने वाले साल में नगर निगम और पंचायत चुनाव जीतना है, तो हर गली-मोहल्ले से कार्यकर्ता जोड़कर कम से कम दो लाख लोगों की भीड़ खड़ी करनी होगी।”
चौकसे ने लगाए नारे
सभा में चिंटू चौकसे ने ‘भारत माता की जय’ और ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारा बुलवाया—“हमारा मुख्यमंत्री कैसा हो, जीतू पटवारी जैसा हो।” उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में कांग्रेस का संगठन इंदौर में और मजबूत दिखाई देगा।
पदभार ग्रहण के बाद पहली सभा
सभा से पहले चौकसे और वानखेड़े ने गांधी भवन पहुंचकर पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद मोतीतबेला चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
कई बड़े नेता नदारद
इस आयोजन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी नज़र नहीं आए। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से पूर्व विधायक, प्रत्याशी, पार्षद और पदाधिकारी बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहे। इससे संगठनात्मक एकजुटता पर सवाल खड़े हुए हैं।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V