- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल: मंदिर के बाहर से पांच साल की मासूम का अपहरण, ISBT से बरामद; बच्ची के साथ मारपीट
भोपाल: मंदिर के बाहर से पांच साल की मासूम का अपहरण, ISBT से बरामद; बच्ची के साथ मारपीट
Bhopal,M.P

हबीबगंज इलाके में बुधवार रात को एक मंदिर के बाहर से पांच साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया।
परिजन जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी, उन्होंने शहर में नाकाबंदी और सर्चिंग अभियान शुरू किया।
गुरुवार सुबह पुलिस ने बच्ची को आईएसबीटी गोविंदपुरा से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी, पुलिस की सर्चिंग देखकर बच्ची को वहीं छोड़कर फरार हो गया।
मासूम का इलाज और मेडिकल जांच:
बच्ची को तुरंत जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके साथ मारपीट की पुष्टि भी हुई। बच्ची को निमोनिया भी हुआ है। मेडिकल जांच के दौरान परिजन मौजूद रहे और बच्ची की काउंसलिंग भी की जाएगी।
घटना का विवरण:
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 9:30 बजे मंदिर के सामने से बच्ची लापता हो गई थी। परिजनों ने रात में थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन शुरू की।
करीब सुबह 4:30 बजे बच्ची आईएसबीटी बस स्टैंड पर मिली। आरोपी बच्ची के साथ था, लेकिन पुलिस की मौजूदगी देखकर घबरा गया और फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी:
हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि आरोपी ने मासूम को मुंह दबाकर अगवा किया था, जिससे उसके चेहरे पर नाखून के निशान भी हैं। पुलिस घटना स्थल और रूट के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपी की पहचान करने में लगी हुई है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!