भोपाल के सायाजी होटल में आग, बड़ा हादसा टला

भोपाल (म.प्र.)

On

जनरेटर में शॉर्ट सर्किट से स्टोर रूम में लगी आग, डेढ़ घंटे में दमकल ने पाया काबू

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के भदभदा क्षेत्र स्थित सायाजी होटल में सोमवार सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। होटल परिसर में बने स्टोर रूम में रखे टेंट और अन्य सामान में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सायाजी होटल के परिसर में आगे की ओर बने स्टोर रूम में सोमवार सुबह जनरेटर चालू था। इसी दौरान जनरेटर में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे वहां रखे टेंट, चादरें और अन्य ज्वलनशील सामान में आग लग गई। कपड़े और टेंट सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही मिनटों में लपटें करीब 10 फीट तक ऊपर उठने लगीं।

आग लगते ही होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घना धुआं इतना ज्यादा था कि वह भदभदा ब्रिज से भी साफ दिखाई दे रहा था। घटना की सूचना मिलते ही माता मंदिर सहित आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। नगर निगम, पुलिस और होटल प्रबंधन की टीम भी तुरंत सक्रिय हो गई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया गया।

दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पाने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगा। आग को फैलने से रोकने के लिए होटल कर्मचारियों ने भी प्रारंभिक स्तर पर प्रयास किए। स्टोर रूम और मुख्य होटल भवन के बीच लगभग 50 मीटर की दूरी होने के कारण आग होटल के कमरों तक नहीं पहुंच सकी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना के समय होटल में कई यात्री ठहरे हुए थे। एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और मेहमानों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई। हालांकि, किसी भी यात्री को होटल खाली कराने की जरूरत नहीं पड़ी। स्थिति सामान्य होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक पंचनामा कार्रवाई की।

इस घटना ने एक बार फिर होटल, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और बड़े परिसरों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को रेखांकित किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि जनरेटर और इलेक्ट्रिकल उपकरणों की नियमित जांच तथा स्टोर रूम में ज्वलनशील सामग्री के सुरक्षित भंडारण से ऐसे हादसों को रोका जा सकता है।

फिलहाल, होटल प्रबंधन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: https://www.facebook.com/dainikjagranmpcgofficial/
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@dainikjagranmpcgdigital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: नड्डा देंगे 2 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, बड़वाह–धामनोद फोरलेन को मंजूरी, आंगनवाड़ी योजना जारी

टाप न्यूज

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: नड्डा देंगे 2 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, बड़वाह–धामनोद फोरलेन को मंजूरी, आंगनवाड़ी योजना जारी

भोपाल में हुई कैबिनेट बैठक में विकास, स्वास्थ्य, सड़क और कृषि से जुड़े अहम प्रस्तावों पर मुहर, 23 दिसंबर को...
मध्य प्रदेश 
मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले: नड्डा देंगे 2 मेडिकल कॉलेजों की सौगात, बड़वाह–धामनोद फोरलेन को मंजूरी, आंगनवाड़ी योजना जारी

धार में कांग्रेस की समन्वयक समिति बैठक: मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप, पेड़ कटाई के विरोध में पुतला दहन

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर योजनाओं के नाम बदलने और जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने का लगाया...
मध्य प्रदेश 
धार में कांग्रेस की समन्वयक समिति बैठक: मतदाता सूची में हेरफेर का आरोप, पेड़ कटाई के विरोध में पुतला दहन

सागर में विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप: तिरंगा लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा पटवारी संघ, न्याय की मांग

देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया पर अभद्रता और मारपीट के आरोप, तीन दिन से हड़ताल पर पटवारी, गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण...
मध्य प्रदेश 
सागर में विधायक पर पटवारी से मारपीट का आरोप: तिरंगा लेकर कमिश्नर कार्यालय पहुंचा पटवारी संघ, न्याय की मांग

पीलिया से जूझ रहे अधेड़ ने काटा अपना गला: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, झाड़-फूंक से बिगड़ी हालत

सरगुजा जिले का मामला, एक सप्ताह से चल रहा था अंधविश्वास आधारित इलाज, पुलिस ने दर्ज किए परिजनों के बयान...
छत्तीसगढ़ 
पीलिया से जूझ रहे अधेड़ ने काटा अपना गला: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, झाड़-फूंक से बिगड़ी हालत

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software