- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: खेत में डूबे, एक-दूसरे से लिपटे मिले शव
बाप-बेटे की दर्दनाक मौत: खेत में डूबे, एक-दूसरे से लिपटे मिले शव
Sheopur, MP
1.jpg)
मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ ने एक गांव में पिता और पुत्र की जान ले ली। श्योपुर जिले के आमलदा गांव में पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से खेत में गए बाप-बेटे पानी में डूब गए।
अगले दिन जब जलस्तर घटा, तो दोनों के शव खेत में एक-दूसरे से लिपटे मिले। यह दृश्य पूरे गांव को झकझोर गया।
घटना देहात थाना क्षेत्र के आमलदा गांव की है। बुधवार की शाम करीब 5 बजे किसान अपने बेटे के साथ खेत पर पाइप लेने गया था। तभी अचानक पास बहने वाली पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया और खेत में पानी भर गया। तेज बहाव के कारण दोनों बाहर नहीं निकल सके और खेत में ही डूब गए।
रातभर दोनों की कोई खबर नहीं मिली। अगले दिन सुबह जब पानी का स्तर घटा, तब ग्रामीणों ने खेत में एक-दूसरे से चिपके हुए दोनों के शव देखे। परिजन और गांव के लोग यह दृश्य देखकर सदमे में हैं। शवों को ग्रामीणों ने खाट पर रखकर गांव तक पहुंचाया। प्रशासन को भी सूचना दी गई है।
इस हादसे ने फिर से बाढ़ प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी के जलस्तर की जानकारी और चेतावनी पहले से मिलती तो शायद जान बचाई जा सकती थी।