- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- प्रधानमंत्री मोदी के भाई पंकज मोदी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
प्रधानमंत्री मोदी के भाई पंकज मोदी ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल
Ujjain, MP

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई पंकज मोदी शनिवार तड़के उज्जैन पहुंचे और विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए।
उन्होंने बाबा महाकाल की पावन भस्म आरती में भाग लेकर श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की। श्रावण मास के अवसर पर पंकज मोदी पूरी भक्ति के साथ महाकाल की आराधना में लीन दिखे।
महाकाल मंदिर के पुजारियों के अनुसार, पंकज मोदी ने मंदिर में विशेष अनुष्ठान भी किया और नंदी के कान में अपनी मनोकामना कही। भस्म आरती के दौरान उनका भावपूर्ण समर्पण देखते ही बनता था। उन्होंने मंदिर परिसर में शांत चित्त होकर शिव ध्यान किया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाकालेश्वर मंदिर, जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है, देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। श्रावण मास में यहां भक्तों का विशेष सैलाब उमड़ता है और बाबा की भस्म आरती विश्वभर में प्रसिद्ध है।
पंकज मोदी की यह आध्यात्मिक यात्रा शिवभक्तों के लिए प्रेरणास्पद मानी जा रही है। दर्शन और पूजा के पश्चात वे शांतिपूर्वक मंदिर से रवाना हो गए।