- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भीकनगांव में निजी स्कूल बस पलटी, 10 बच्चे घायल
भीकनगांव में निजी स्कूल बस पलटी, 10 बच्चे घायल
Khargone, MP

खरगोन जिले के भीकनगांव क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा गोविंदपुरा के पास लगभग 9 बजे हुआ।
इस घटना में बस में सवार 10 बच्चे घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस और अन्य वाहनों के माध्यम से भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, ज्ञानदीप स्कूल की बस आसपास के गांवों से बच्चों को लेकर भीकनगांव की ओर जा रही थी। गोविंदपुरा के पास ड्राइवर ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। ज्यादातर बच्चों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!