- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, बहन गंभीर घायल
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, बहन गंभीर घायल
Shivpuri, MP
1.jpg)
जिले के एनएच-46 पर लुकवासा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत देहरदा गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में 18 वर्षीय संजीव जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन अलका जाटव गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचाया गया।
परीक्षा से लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, संजीव अपनी चचेरी बहन अलका को परीक्षा दिलाकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संजीव की मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक संजीव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। कुछ साल पहले ही उसके पिता का निधन बीमारी से हो गया था। अब बेटे की अचानक हुई मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज किया
सूचना पर लुकवासा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V