- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सांप से खेलना पड़ा भारी: गले में डालकर बेटे को स्कूल लेने गया सर्पमित्र, डसने से हुई मौत
सांप से खेलना पड़ा भारी: गले में डालकर बेटे को स्कूल लेने गया सर्पमित्र, डसने से हुई मौत
Guna, MP

मध्यप्रदेश के राघौगढ़ क्षेत्र में एक सर्प मित्र की सांप के डसने से मौत हो गई। मृतक दीपक महावर को किसी घर में सांप निकलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने सांप को पकड़ा और गले में डालकर बाइक से अपने बेटे को स्कूल लेने पहुंच गए। लेकिन इसी दौरान वही सांप उनकी जान का कारण बन गया।
घटना के मुताबिक, सर्पमित्र दीपक महावर ने सांप को पकड़ने के बाद न केवल उसे गले में लपेट लिया, बल्कि बेटे को स्कूल से लेने भी उसी हालत में पहुंच गए। रास्ते में एक युवक ने दीपक का वीडियो भी बनाया, जिसमें वे सांप से खेलते नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि उन्होंने सांप कहां से पकड़ा।
वीडियो में दीपक का बेटा भी सांप को छूते और पकड़ते दिख रहा है, जो बेहद खतरनाक स्थिति को दर्शाता है।
बाइक पर लौटते समय डसा सांप
स्कूल से बेटे को लेकर लौटते समय, गले में मौजूद सांप ने दीपक के हाथ पर डस लिया। डसने के बाद दीपक को तत्काल राघौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें गुना जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शाम को छुट्टी दे दी गई, लेकिन रात में उनकी हालत अचानक बिगड़ गई।
रास्ते में ही हो गई मौत
रात करीब 12 बजे दीपक की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है।
सवालों के घेरे में 'सर्प मित्र' की लापरवाही
घटना ने सर्प मित्रों की ट्रेनिंग, सावधानी और जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक ओर जहां सर्प मित्रों का काम लोगों की सुरक्षा करना होता है, वहीं सांप को गले में डालकर बच्चों के बीच ले जाना और उसके साथ वीडियो बनवाना गंभीर लापरवाही मानी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सांप चाहे विषैला हो या नहीं, ऐसी हरकतें जानलेवा साबित हो सकती हैं।