- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सुनील शेट्टी और सोनू सूद ने मां पीतांबरा पीठ में किए दर्शन
सुनील शेट्टी और सोनू सूद ने मां पीतांबरा पीठ में किए दर्शन
Datia

मां बगलामुखी के प्राकट्य दिवस के पावन अवसर पर प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ में शनिवार को आस्था और फिल्मी जगत का अनूठा संगम देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और सोनू सूद ने यहां पहुंचकर मां बगलामुखी देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
सुबह के समय जैसे ही दोनों कलाकार मंदिर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद श्रद्धालुओं और मंदिर समिति के सदस्यों में उत्साह की लहर दौड़ गई। अभिनेता सुनील शेट्टी सफेद कुर्ता और पीली धोती में पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, जबकि सोनू सूद काली टी-शर्ट और पीली धोती में दिखाई दिए। मंदिर परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का भी दोनों ने विधिवत अभिषेक किया।
दर्शन के उपरांत दोनों सितारों का मंदिर समिति की ओर से स्वागत किया गया और उन्हें स्वल्पाहार कराया गया। कई पंडितों और श्रद्धालुओं ने उनके साथ फोटो खिंचवाने की इच्छा जताई, जिसे दोनों अभिनेताओं ने सहजता से पूरा किया।
जानकारी के अनुसार, सुनील शेट्टी और सोनू सूद शुक्रवार को ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र के विवाह समारोह में शामिल हुए थे। शनिवार को उन्होंने दतिया पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए।