- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- टीकमगढ़ में पानी से जूझती शव यात्रा: तालाब पार कर बच्चे का अंतिम संस्कार
टीकमगढ़ में पानी से जूझती शव यात्रा: तालाब पार कर बच्चे का अंतिम संस्कार
Tikamgarh, MP

टीकमगढ़ ज़िले के बल्देवगढ़ जनपद के गणेशपुरा गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया।
गांव के 5 वर्षीय अरविंद रैकवार की उल्टी-दस्त के कारण गुरुवार रात मौत हो गई। लेकिन अंतिम संस्कार के लिए परिजनों और ग्रामीणों को बेहद कठिन परिस्थिति का सामना करना पड़ा।
गांव का मुक्तिधाम तालाब के बीच टापू पर स्थित है। लगातार बारिश से चारों ओर पानी भर जाने के कारण शव यात्रा को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया। मजबूरी में परिजन और ग्रामीण कमर तक पानी में उतरकर शव को तालाब पार ले गए। नाव का सहारा लेकर अंततः बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।
जिलेभर में बनी है समस्या
यह हालात पहली बार नहीं हैं। इससे पहले बल्देवगढ़ जनपद के मातौल गांव में भी अंतिम संस्कार के लिए पन्नी का उपयोग करना पड़ा था। जिले के कई गांवों में यह समस्या बनी हुई है। कहीं मुक्तिधाम तालाब के बीच में बने हैं तो कहीं अब तक उनका निर्माण ही नहीं हुआ है।
प्रशासन हरकत में
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने इस गंभीर स्थिति को देखते हुए कुछ दिन पहले अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। उन्होंने लगभग 100 ग्राम पंचायतों में मुक्तिधाम निर्माण के निर्देश दिए हैं। ये निर्माण सांसद निधि और मनरेगा की राशि से किए जाएंगे ताकि ग्रामीणों को इस तरह की कठिनाइयों से न जूझना पड़े।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V