- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना: ससुर, जेठ और पति ने मिलकर बहू से किया गैंगरेप, पुलिस भी सुनकर सन...
जबलपुर में दिल दहला देने वाली घटना: ससुर, जेठ और पति ने मिलकर बहू से किया गैंगरेप, पुलिस भी सुनकर सन्न
JABALPUR, MP

बरगी थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक विवाहिता के साथ उसके ही ससुर, जेठ और पति ने मिलकर बंदूक की नोंक पर अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस तक सन्न रह गई।
28 अप्रैल को हुई वारदात, बंदूक की नोंक पर किया अपहरण
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी वर्ष 2021 में नरसिंहपुर जिले में हुई थी। शादी के बाद से ही महिला को उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। अत्याचारों से तंग आकर वह जबलपुर स्थित मायके में रहने लगी थी। लेकिन 28 अप्रैल की रात, उसका पति अपने दो भाइयों, जेठानी और अन्य परिजनों के साथ मायके पहुंचा और बंदूक दिखाकर उसे डरा-धमकाकर जबरन कार में बैठाकर नरसिंहपुर ले गया।
इंजेक्शन देकर की दरिंदगी, लिए जबरन दस्तखत
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नरसिंहपुर में उसे धमकाया गया और कुछ दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए। इस दौरान जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे एक इंजेक्शन दिया गया, जिसके बाद वह बेहद असहाय महसूस करने लगी। उसी स्थिति का फायदा उठाकर ससुर, जेठ और पति ने मिलकर उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया।
भागकर पहुंची मायके, FIR दर्ज
किसी तरह साहस जुटाकर पीड़िता शनिवार को नरसिंहपुर से भाग निकली और अपने मायके जबलपुर पहुंची। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर उसने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर पुलिसकर्मियों की भी रूह कांप गई। तत्काल प्रभाव से बरगी थाने में सामूहिक बलात्कार, अपहरण, धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस का बयान
बरगी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।