- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- उज्जैन ने स्वच्छता में रच दिया इतिहास, सुपर स्वच्छ लीग में देशभर में दूसरा स्थान
उज्जैन ने स्वच्छता में रच दिया इतिहास, सुपर स्वच्छ लीग में देशभर में दूसरा स्थान
Ujjain, MP
1.jpg)
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभर के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग में उज्जैन ने अपनी उत्कृष्टता फिर साबित कर दी है। सुपर स्वच्छ लीग की श्रेणी में उज्जैन को पूरे भारत में दूसरा स्थान मिला है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में उज्जैन नगर निगम के महापौर मुकेश टटवाल और निगमायुक्त आशीष पाठक को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार सौंपा।
इस सम्मान के साथ मध्यप्रदेश के कुल आठ शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में स्वच्छता अवॉर्ड प्राप्त हुए। उज्जैन को यह पुरस्कार 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में मिला है। निगमायुक्त पाठक के अनुसार, इस बार नगर निगम ने स्वच्छता के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को बेहतर ढंग से लागू किया, जिसका परिणाम यह ऐतिहासिक उपलब्धि रही।
इन शहरों को भी मिला सम्मान
-
इंदौर: सुपर स्वच्छ लीग में पहला स्थान
-
देवास, शाहगंज और बुधनी: विशेष श्रेणियों में सम्मानित
-
गंगा नदी के किनारे बसे शहर, छावनी क्षेत्र और सफाई मित्रों की सुरक्षा हेतु कार्य करने वाले संस्थानों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
-
उज्जैन को विशेष रूप से “सिस्टम आधारित सफाई” और जनसहभागिता के लिए सराहा गया।
यह पुरस्कार न केवल नगर निगम की कार्यप्रणाली की सफलता है, बल्कि शहरवासियों की जागरूकता और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।