- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- मुख्यमंत्री निवास में वैदिक घड़ी का शुभारंभ
मुख्यमंत्री निवास में वैदिक घड़ी का शुभारंभ
Bhopal, MP
.jpg)
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के नवनिर्मित प्रवेश द्वार पर स्थापित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मंत्री कृष्णा गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा और विष्णु खत्री मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सीएम ने वैदिक घड़ी से जुड़ा मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया।
मंत्री विश्वास सारंग ने मंच से कहा कि “यदि मंत्रियों को भी यह घड़ी भेंट में दी जाए तो हम सभी अपने घरों में इसे स्थापित कर सकें।”
सांसद आलोक शर्मा ने इसे ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा— “आज भारत के समय की नई परिभाषा लिखी जा रही है। वैदिक घड़ी लगवाकर मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा को पुनर्जीवित करने का साहसिक कार्य किया है।”
मंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि मुख्यमंत्री निवास आज विरासत और विकास दोनों का साक्षी बन रहा है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा— “भविष्य आपके कंधों पर टिका है। मध्यप्रदेश के युवा पूरी दुनिया में नाम रोशन कर रहे हैं और मुख्यमंत्री का संबल आपके साथ है।”
लोकार्पण कार्यक्रम में उज्जैन से आए 51 ब्राह्मणों ने भी भागीदारी की।
रैली और युवा संवाद
इस अवसर पर शौर्य स्मारक से रवींद्र भवन तक बाइक रैली निकाली गई। वहां से युवाओं ने पैदल मार्च करते हुए मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर “भारत के समय की पुनर्स्थापना” विषय पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने युवाओं से सीधा संवाद किया।
भारतीय काल गणना पर आधारित विश्व की पहली घड़ी
मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार श्रीराम तिवारी ने बताया कि विक्रमादित्य वैदिक घड़ी पूरी तरह भारतीय काल गणना पर आधारित विश्व की पहली घड़ी है। इसका मूल अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2024 को उज्जैन में किया था। देश और विदेश में इस घड़ी को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V