- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- दिल्ली में अमित शाह ने नए मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का किया उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा बड़ा
दिल्ली में अमित शाह ने नए मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का किया उद्घाटन, सुरक्षा व्यवस्था को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
Jagran Desk

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में देश के सबसे आधुनिक और तकनीकी रूप से उन्नत मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस नए MAC का उद्देश्य देश की इंटेलिजेंस, सुरक्षा, कानून प्रवर्तन और जांच एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके।
500 करोड़ की लागत से तैयार किया गया नया MAC नेटवर्क
2001 से संचालित इस खुफिया संलयन केंद्र को अब 500 करोड़ रुपए की निवेश राशि के साथ तकनीकी रूप से अत्याधुनिक बनाया गया है। नए नेटवर्क में गुणवत्ता और मात्रा दोनों ही स्तर पर सुधार किए गए हैं, जिससे देश के सभी हिस्सों में, विशेषकर नक्सल प्रभावित और पहाड़ी क्षेत्रों तक, एसपी स्तर तक की अंतिम कनेक्टिविटी सुनिश्चित की गई है।
टेटर (नक्सल) इकोसिस्टम के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि नया MAC टेटर इकोसिस्टम से लड़ने में एक महत्वपूर्ण उपकरण साबित होगा। इस केंद्र के माध्यम से विभिन्न एजेंसियों के डेटा बेस को एकीकृत कर, उन्नत डेटा एनालिटिक्स के जरिये अपराध की प्रवृत्तियों की सही पहचान की जाएगी, जिससे भविष्य की रणनीतियाँ और अधिक सटीक और प्रभावी होंगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा में नई ताकत
अमित शाह ने बताया कि नया MAC आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध जैसे गंभीर खतरों से निपटने में सभी एजेंसियों के प्रयासों को एकीकृत करेगा। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जाएगा, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को त्वरित और सटीक सूचना प्राप्त होगी।
गृह मंत्री का संदेश: सुरक्षा बलों पर गर्व
इस अवसर पर अमित शाह ने ऑपरेशन सिन्दूर के सफल कार्यान्वयन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति, इंटेलिजेंस एजेंसियों की सूझबूझ और तीनों सैन्य बलों की अद्भुत सामरिक क्षमता का प्रतीक बताया। उन्होंने सुरक्षा बलों की दक्षता और समर्पण पर गर्व व्यक्त किया।