- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अमृत भारत एक्सप्रेस: आम यात्री के सपनों को रफ्तार देने वाली नई क्रांति
अमृत भारत एक्सप्रेस: आम यात्री के सपनों को रफ्तार देने वाली नई क्रांति
Jagran Desk

देश की आम जनता, विशेषकर श्रमिकों और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए रेल यात्रा केवल एक सफर नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की ज़रूरत है।
इसी जरूरत को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई अमृत भारत ट्रेन योजना आम जन की आकांक्षाओं को नई दिशा दे रही है।
हर हाथ को काम, हर यात्रा को सम्मान
भारत की एक बड़ी आबादी रोज़गार, शिक्षा और ज़रूरी सेवाओं के लिए प्रतिदिन रेल से सफर करती है। अमृत भारत एक्सप्रेस इस वर्ग के लिए तेज़, सुरक्षित, सस्ती और समयबद्ध यात्रा का भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है। यह ट्रेनें विशेष रूप से सामान्य और स्लीपर श्रेणी के यात्रियों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं।
मेक इन इंडिया की दमदार मिसाल
इन ट्रेनों का निर्माण पूरी तरह मेक इन इंडिया तकनीक से हुआ है। अमृत भारत 2.0 संस्करण में 130 किमी/घंटा की रफ्तार, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, बेहतर वेंटिलेशन, दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय, टॉक-बैक यूनिट और अग्नि-संवेदन जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।
सामाजिक न्याय की पटरी पर दौड़ती ट्रेन
यह योजना इस बात का प्रमाण है कि अब विकास सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं, बल्कि छोटे शहरों, कस्बों और गांवों तक पहुंच रहा है। यह ट्रेनें सामाजिक समावेशन को भी आगे बढ़ा रही हैं।
बिहार को मिली बड़ी सौगात
बिहार से अभी दो अमृत भारत ट्रेनों (दरभंगा–दिल्ली और सहरसा–मुंबई) का संचालन हो रहा है। अब पटना–नई दिल्ली, दरभंगा–लखनऊ और मालदा टाउन–भागलपुर–लखनऊ रूट पर तीन और नई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। यह सभी ट्रेनें उन यात्रियों के लिए हैं, जिनके पास सीमित संसाधनों में तेज और सुविधाजनक सफर का विकल्प नहीं था।
रोज़गार और शिक्षा से जुड़े रूट्स को प्राथमिकता
इन ट्रेनों के मार्ग ऐसे तय किए गए हैं जो रोज़गार के अवसरों से जुड़े बड़े शहरों और औद्योगिक क्षेत्रों तक आम लोगों को सीधा जोड़ते हैं। इसका सबसे बड़ा लाभ श्रमिक वर्ग और विद्यार्थियों को मिल रहा है।
रेल सफर अब सिर्फ यात्रा नहीं, एक अनुभव है
अमृत भारत एक्सप्रेस अब केवल लोहे की पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेन नहीं, बल्कि करोड़ों आम लोगों की उम्मीदों, ज़रूरतों और सपनों की सवारी बन चुकी है।
.............................................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V