- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर नदी में गिरा, पांचों क्रू मेंबर सुरक्षित; सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा
मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर नदी में गिरा, पांचों क्रू मेंबर सुरक्षित; सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा
Jagran Desk
.jpg)
मलेशिया के जोहोर राज्य में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक पुलिस हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते सीधे नदी में जा गिरा।
सुंगाई पुलाई इलाके में हुए इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार पांचों क्रू मेंबर सुरक्षित बचा लिए गए। यह घटना मलेशिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास MITSATOM 2025 के दौरान हुई।
हेलिकॉप्टर ने टेकऑफ के कुछ मिनटों बाद आपात लैंडिंग की
मलेशिया की नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) के अनुसार, Airbus AS355N मॉडल का यह पुलिस हेलिकॉप्टर सुबह 9:51 बजे तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से रवाना हुआ था। कुछ ही मिनटों में तकनीकी खराबी के कारण इसमें गड़बड़ी आ गई और उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी, जो सीधा पास की नदी में जाकर हुई।
समय रहते रेस्क्यू, गंभीर हादसा टला
हादसे के तुरंत बाद समुद्री पुलिस बल (Marine Police Force) ने त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी पांचों क्रू मेंबरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्हें जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
हेलिकॉप्टर था 30 साल पुराना, जांच शुरू
हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर 1996 में मलेशियाई पुलिस को डिलीवर किया गया था। यह हेलिकॉप्टर लगभग 30 साल पुराना था और हाल ही में 2023 में इसके प्रतिस्थापन के लिए टेंडर भी बुलाए गए थे। अब इस दुर्घटना के बाद पुराने एयरक्राफ्ट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
हादसे की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है, जो परिवहन मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है। जांच प्रक्रिया सिविल एविएशन रेगुलेशन 2016 के पार्ट XXVI के तहत होगी।
वीडियो फुटेज में दिखा पूरा हादसा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हेलिकॉप्टर को हवा में लड़खड़ाते और सीधे नदी में गिरते हुए देखा जा सकता है। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। फिर भी इसे गंभीर विमानन घटना मानते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।