- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- अमेरिकी दावे पर भारत और रूस ने दिया स्पष्ट जवाब, तेल आयात पर राजनीति तेज
अमेरिकी दावे पर भारत और रूस ने दिया स्पष्ट जवाब, तेल आयात पर राजनीति तेज
Digital Desk

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान ने भारत-रूस तेल संबंधों को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
ट्रंप ने दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। इस बयान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए सवाल उठाए।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए आयात नीतियां पूरी तरह से नागरिकों के हित में तैयार करता है। उन्होंने बताया कि स्थिर ऊर्जा कीमतें और सुरक्षित आपूर्ति सुनिश्चित करना भारत की प्राथमिकता है। “हम विभिन्न ऊर्जा स्रोतों का विस्तार कर रहे हैं और बाजार की परिस्थितियों के अनुसार नीतियों में बदलाव कर रहे हैं,” उन्होंने कहा।
विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से चल रहे ऊर्जा सहयोग पर भी प्रकाश डाला। कहा गया कि पिछले दशक से भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा खरीद बढ़ाने की प्रक्रिया लगातार जारी रही है और बातचीत अभी भी चल रही है।
रूस के एंबेसडर डेनिस अलीपोव ने भी बयान जारी करते हुए स्पष्ट किया कि भारत रूस से कच्चे तेल का एक तिहाई ही आयात करता है और दोनों देशों के बीच तेल व्यापार जारी रहेगा। उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी तरह के खरीद बंद होने का संकेत नहीं दिया।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि अगर भारत ने सच में रूस से तेल आयात बंद करने का कोई निर्णय लिया है, तो प्रधानमंत्री मोदी को इसकी घोषणा करनी चाहिए। वहीं, राहुल गांधी ने मोदी पर अमेरिका की बातों से डरने का आरोप लगाया और कहा कि देश के सम्मान के साथ समझौता किया जा रहा है।
यह विवाद उस समय उठा जब वैश्विक ऊर्जा बाजार में भारत की रूस से तेल खरीद एक अहम मुद्दा बन चुका है। भारतीय विदेश मंत्रालय और रूस दोनों ने स्पष्ट किया है कि व्यापार और ऊर्जा सुरक्षा की रणनीति जनहित पर आधारित है और किसी भी तरह के राजनीतिक दावों से प्रभावित नहीं होगी।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!