- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- जानिए आज की देश विदेश की ख़ास ख़बरें
जानिए आज की देश विदेश की ख़ास ख़बरें
JAGRAN DESK

1. 'दुनिया ने माना भारत का लोहा...' - तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर बोले सीएम योगी
स्क्रिप्ट:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज "तिरंगा यात्रा" का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ताकत और नेतृत्व को मान रही है। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
2. उत्तराखंड: CM पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में ‘तिरंगा यात्रा’ में लिया भाग
स्क्रिप्ट:
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा यात्रा में भाग लिया। यात्रा में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, सैन्य अफसर और स्थानीय लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह यात्रा राष्ट्रीय गर्व और एकता का प्रतीक है।”
3. कांग्रेस की अहम बैठक आज, देश के हालातों पर होगी चर्चा
स्क्रिप्ट:
कांग्रेस पार्टी ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में देश की आंतरिक स्थिति, महंगाई और हालिया घटनाओं पर गहन चर्चा की जाएगी।
4. विदेश मंत्री जयशंकर की सुरक्षा बढ़ी, बुलेट प्रूफ वाहन शामिल
स्क्रिप्ट:
गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा में और इजाफा करते हुए बुलेट प्रूफ गाड़ी को शामिल किया है। यह फैसला हालिया अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के बाद संभावित खतरे को देखते हुए लिया गया है।
5. पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने UPSC चेयरमैन
स्क्रिप्ट:
भारत सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। वे अगले छह वर्षों तक इस पद पर रहेंगे।
6. अमेरिका: ओलंपिक स्वर्ण विजेता काइल स्नाइडर वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार
स्क्रिप्ट:
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पहलवान काइल स्नाइडर को अमेरिका में वेश्यावृत्ति से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच जारी है और मामले ने खेल जगत में सनसनी फैला दी है।
7. भारत ने पाकिस्तानी अधिकारी को 24 घंटे में देश छोड़ने का दिया आदेश
स्क्रिप्ट:
भारत सरकार ने एक पाकिस्तानी राजनयिक को अवांछित व्यक्ति घोषित करते हुए 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया है। यह कदम खुफिया गतिविधियों में संलिप्तता के संदेह के आधार पर उठाया गया है।
8. कर्नाटक: हुबली में 12 वर्षीय बच्चे ने दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या की
स्क्रिप्ट:
कर्नाटक के हुबली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 12 साल के एक बच्चे ने अपने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया है।
9. ग्रीस के क्रीट द्वीप पर भूकंप, तीव्रता 6.3 मापी गई
स्क्रिप्ट:
ग्रीस के क्रीट द्वीप में आज सुबह 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं, लेकिन लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।
10. CEC और चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
स्क्रिप्ट:
CEC और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता ने प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है।
11. ट्रंप ने कहा – गाजा के नागरिक बेहतर ज़िंदगी के हकदार हैं
स्क्रिप्ट:
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संकट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गाजा के नागरिक शांति और बेहतर जीवन के अधिकारी हैं। उन्होंने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
12. इजरायल ने गाजा में अस्पताल पर एयरस्ट्राइक की, 28 लोगों की मौत
स्क्रिप्ट:
इजरायल ने गाजा में एक अस्पताल पर एयरस्ट्राइक की है जिसमें अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हमले की वैश्विक स्तर पर निंदा हो रही है।
13. ईरान से परमाणु समझौते पर ट्रंप ने दिए 'बेहतर रास्ते' अपनाने के संकेत
स्क्रिप्ट:
डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से परमाणु समझौते पर बातचीत में लचीलापन दिखाते हुए कहा कि अमेरिका एक 'बेहतर रास्ता' चाहता है और दोनों देशों के हित में समाधान संभव है।
14. आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा आज से शुरू
स्क्रिप्ट:
उत्तराखंड में पवित्र आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा आज से शुरू हो गई है। पहले जत्थे को स्थानीय प्रशासन और धर्मगुरुओं ने रवाना किया।
15. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज दिल्ली में कैबिनेट बैठक
स्क्रिप्ट:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें सीमा सुरक्षा, विकास योजनाओं और वैश्विक रणनीति जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
16. जस्टिस बीआर गवई आज लेंगे CJI की शपथ, रचेंगे इतिहास
स्क्रिप्ट:
जस्टिस बीआर गवई आज भारत के 51वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे। वे इस पद तक पहुंचने वाले देश के पहले दलित न्यायाधीश होंगे, जो ऐतिहासिक उपलब्धि है।
17. ट्रंप ने दोहराया - भारत-पाक सीजफायर में अमेरिका ने निभाई बड़ी भूमिका
स्क्रिप्ट:
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में अमेरिका की अहम भूमिका रही है। उन्होंने इसे शांति के लिए बड़ा कदम बताया।
18. राहुल गांधी 15 मई को बिहार दौरे पर, पटना और दरभंगा में करेंगे जनसभाएं
स्क्रिप्ट:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वह पटना और दरभंगा में रैलियां करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।