- Hindi News
- बालीवुड
- कान्स 2025: अतरंगी लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला, सिर पर ताज और हाथ में 4 लाख का तोता बैग
कान्स 2025: अतरंगी लुक में पहुंचीं उर्वशी रौतेला, सिर पर ताज और हाथ में 4 लाख का तोता बैग
Bollywod

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने अनोखे फैशन सेंस को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म और फैशन समारोहों में शुमार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में उर्वशी ने ऐसा लुक अपनाया, जिसने रेड कार्पेट पर सभी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं।
13 मई को आयोजित इस भव्य इवेंट के पहले दिन, उर्वशी एक बेहद रंगीन और आकर्षक आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने डार्क ग्रीन बेस पर बने मल्टीकलर स्ट्रैपलेस गाउन को कैरी किया, जिसकी लंबी ट्रेल और पफी ट्यूल डिज़ाइन ने लुक को और भी खास बना दिया। गाउन की कमर पर बना पेपलम स्टाइल उसे एक यूनिक टच दे रहा था, जिसे देखकर फैशन प्रेमी भी हैरान रह गए।
सिर पर ताज, हाथ में बेशकीमती तोता
अपने लुक को कंप्लीट करते हुए उर्वशी ने सिर पर स्टाइलिश टियारा सजाया और मैचिंग ईयररिंग्स पहने। लेकिन असली सरप्राइज था उनका क्लच—एक तोते के आकार का बैग, जिसे अमेरिकी डिज़ाइनर जूडिथ लीबर ने खास तौर पर तैयार किया है। इस पैरेट क्लच की कीमत करीब 4.68 लाख रुपये है, जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया।
यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर उर्वशी के इस अतरंगी अवतार को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों ने उनके फैशन को "क्रिएटिव और बोल्ड" बताया, तो वहीं कईयों ने चुटकी लेते हुए मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने लिखा, “इतनी खूबसूरत, इतनी शालीन... लेकिन लग रही हैं जैसे डिजाइन मशीन स्टूडियो से निकली हों।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “फ्यूचर बताने गई हैं तोता लेकर।”
एक अन्य यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, “मूलिन रूज से मिल गया मयूर विहार।” जबकि कुछ ने उनके लुक को “जादूगरनी” जैसा बताया।
हर बार कुछ नया करने की चाह
उर्वशी रौतेला हमेशा से अपने अलग अंदाज और ग्लैमरस लुक्स को लेकर चर्चा में रही हैं। कान्स 2025 में उनका यह स्टाइलिश और अतरंगी अवतार एक बार फिर यह साबित करता है कि वह फैशन के मामले में जोखिम लेने से कभी नहीं कतरातीं।