- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- पीएम मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे, SCO समिट में करेंगे शामिल
पीएम मोदी 7 साल बाद चीन पहुंचे, SCO समिट में करेंगे शामिल
Jagran Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन पहुंचे हैं। वे SCO (शंघाई सहयोग संगठन) समिट में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को चीन पहुंचे। इससे पहले मोदी 2019 में SCO समिट में शामिल होने चीन गए थे।
द्विपक्षीय वार्ता की संभावना
SCO समिट के दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इन वार्ताओं में दिसंबर में पुतिन के भारत दौरे के कार्यक्रम पर भी चर्चा होने की संभावना है।
समय और वैश्विक पृष्ठभूमि
पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब वैश्विक अर्थव्यवस्था अमेरिकी टैरिफ नीतियों से प्रभावित है। अमेरिका ने भारत पर 50% और चीन पर 30% टैरिफ लगाए हैं। SCO समिट की बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होगी, जिसमें 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट बिछाया गया और चीन की एक बच्ची ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया। भारतीय और चीनी अधिकारियों से हाथ मिलाकर उन्होंने अभिवादन स्वीकार किया। एयरपोर्ट पर कलाकारों ने पारंपरिक चीनी नृत्य का प्रदर्शन किया।
भारतीय प्रवासियों का उत्साह
तियानजिन के होटल में पीएम मोदी के पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रवासियों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। चीनी कलाकारों ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का प्रदर्शन कर मोदी का अभिनंदन किया।
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V