- Hindi News
- देश विदेश
- करूर भगदड़ केस में CBI के सामने पेश हुए विजय थलापति, रैली प्रबंधन और देरी पर हुई पूछताछ
करूर भगदड़ केस में CBI के सामने पेश हुए विजय थलापति, रैली प्रबंधन और देरी पर हुई पूछताछ
नेशनल न्यूज
TVK की चुनावी सभा में 41 मौतों के मामले में जांच तेज, चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे अभिनेता-राजनेता विजय
तमिलनाडु के करूर जिले में हुई घातक भगदड़ मामले की जांच के तहत अभिनेता से नेता बने विजय थलापति सोमवार को CBI मुख्यालय पहुंचे। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली के दौरान हुई अव्यवस्थाओं को लेकर पूछताछ के लिए तलब किया था। विजय सुबह करीब 11:30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच काले रंग की रेंज रोवर से लोधी रोड स्थित CBI हेडक्वार्टर पहुंचे।
यह मामला 27 सितंबर 2025 को करूर में आयोजित TVK की चुनावी रैली से जुड़ा है, जहां अत्यधिक भीड़ और प्रबंधन में कथित चूक के चलते भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 60 से अधिक लोग घायल हुए थे। घटना के बाद यह मामला राज्य और राष्ट्रीय राजनीति में गंभीर बहस का विषय बन गया था।
CBI ने किन बिंदुओं पर की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने विजय से कार्यक्रम में उनके करीब सात घंटे की देरी, भीड़ नियंत्रण की योजना, और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय को लेकर सवाल किए। एजेंसी यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या तय समय से देरी के कारण भीड़ बेकाबू हुई और क्या आयोजकों ने संभावित जोखिमों का सही आकलन किया था।
CBI ने रैली की अनुमति से जुड़े दस्तावेज, भीड़ की अनुमानित संख्या और वास्तविक उपस्थिति के अंतर पर भी सवाल उठाए। बताया गया कि जहां अनुमति करीब 10 हजार लोगों की थी, वहीं मौके पर एक लाख से अधिक लोग जमा हो गए थे। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि पानी, प्रवेश-निकास मार्ग और आपात सेवाओं जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं पर्याप्त थीं या नहीं।
दिल्ली पहुंचने से लेकर पूछताछ तक
विजय सोमवार सुबह चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए नई दिल्ली पहुंचे। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ सहयोगी आधारव अर्जुन भी मौजूद थे। CBI सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता ने जांच में सहयोग किया और पूछे गए सवालों के जवाब दिए। न्यूज एजेंसी ANI ने भी एजेंसी सूत्रों के हवाले से यही जानकारी दी है।
करूर भगदड़ के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। दिसंबर 2025 में तमिलनाडु सरकार ने CBI जांच को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की थी, जबकि TVK ने जांच का समर्थन किया था। पार्टी का तर्क रहा है कि घटना की निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि जिम्मेदारी तय हो सके।
हादसे के दिन रैली में एक बच्ची के लापता होने की सूचना के बाद मंच से की गई अपील के दौरान भीड़ में अफरा-तफरी बढ़ने की बात भी जांच के दायरे में है। हालात बिगड़ने पर विजय ने भाषण रोक दिया था और शांति बनाए रखने की अपील की थी।
CBI पहले ही पार्टी के कई पदाधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। विजय से पूछताछ के बाद एजेंसी चार्जशीट दाखिल करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है। यह मामला न केवल प्रशासनिक लापरवाही बल्कि चुनावी सभाओं में सुरक्षा मानकों को लेकर भी एक अहम उदाहरण माना जा रहा है।
----------------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
