- Hindi News
- बालीवुड
- ‘अंकल ने कमर छुई, मना करने पर दी गालियां’— हरियाणा के इवेंट में मौनी रॉय के साथ बदतमीजी, कार्रवाई की...
‘अंकल ने कमर छुई, मना करने पर दी गालियां’— हरियाणा के इवेंट में मौनी रॉय के साथ बदतमीजी, कार्रवाई की मांग
बॉलीवुड न्यूज
करनाल में कार्यक्रम के दौरान छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियों का आरोप, मौनी बोलीं— अगर मेरे साथ ऐसा हो सकता है तो नई कलाकारों की क्या हालत होगी
करनाल (हरियाणा): बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय ने हरियाणा के करनाल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथ हुई बदतमीजी और कथित छेड़छाड़ को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि इवेंट के दौरान दर्शकों में मौजूद कुछ पुरुषों ने न सिर्फ उनकी कमर छूने की कोशिश की, बल्कि विरोध करने पर अश्लील टिप्पणियां और गालियां भी दीं।
मौनी रॉय के अनुसार, घटना तब हुई जब वह मंच की ओर बढ़ रही थीं। उन्होंने बताया कि फोटो खींचने के बहाने कुछ पुरुषों ने उनकी कमर पर हाथ रखा। जब उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हाथ हटाने को कहा, तो सामने वालों का रवैया और आक्रामक हो गया। अभिनेत्री ने लिखा कि यह व्यवहार बेहद अपमानजनक और असहनीय था, खासकर इसलिए क्योंकि इसमें उम्रदराज पुरुष भी शामिल थे।
मौनी का कहना है कि मंच पर पहुंचने के बाद स्थिति और बिगड़ गई। आगे खड़े दो पुरुषों ने कथित तौर पर अश्लील कमेंट किए, गंदे इशारे किए और गालियां दीं। अभिनेत्री के मुताबिक, उन्होंने पहले शांति से उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद उन पर गुलाब फेंके जाने लगे। हालात के चलते वह कुछ पल के लिए मंच से बाहर भी गईं, हालांकि बाद में लौटकर उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की।
अभिनेत्री ने सवाल उठाया कि जब इस तरह की हरकतें खुलेआम हो रही थीं, तब न तो आयोजकों ने हस्तक्षेप किया और न ही दर्शकों में मौजूद परिवार के किसी सदस्य ने उन लोगों को रोका। उन्होंने इसे कलाकारों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया।
इस घटना के बाद मौनी रॉय ने इंडस्ट्री में आने वाली नई लड़कियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर एक स्थापित कलाकार को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ता है, तो शुरुआती दौर की कलाकारों के लिए हालात और भी मुश्किल हो सकते हैं। उन्होंने प्रशासन और आयोजकों से ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की।
मौनी ने अपने बयान में यह भी कहा कि कलाकार कार्यक्रमों में किसी की खुशी का हिस्सा बनने और ईमानदारी से अपनी रोजी-रोटी कमाने जाते हैं, न कि अपमान सहने के लिए। उन्होंने समाज से आत्ममंथन करने की अपील करते हुए पूछा कि अगर यही व्यवहार किसी की बेटी या बहन के साथ हो, तो क्या वह स्वीकार्य होगा।
फिलहाल इस मामले पर आयोजकों या स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक आयोजनों में महिला कलाकारों की सुरक्षा और जिम्मेदारी तय करने के सवाल खड़े कर रही है।
-------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
