- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरेंगे स्टार खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरेंगे स्टार खिलाड़ी
स्पोर्ट्स न्यूज़
एक टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल युवा और अनुभवी खिलाड़ी, स्मृति मंधाना होंगी उप-कप्तान
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगी। यह मैच 6 से 9 मार्च 2026 तक पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण रखा है। टीम में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, ऋचा घोष और उमा छेत्री जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा टीम को संतुलन प्रदान करेंगे, वहीं युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं।
टीम के लिए चयन किए गए अन्य खिलाड़ी हैं प्रतिक्षा रावत, हरलीन देओल, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा और सायली सथगारे। विशेष रूप से युवा विकेटकीपर ऋचा घोष और उमा छेत्री को शामिल कर टीम की भविष्य की गहराई को ध्यान में रखा गया है।
बीसीसीआई ने ACC राइजिंग स्टार्स महिला एशिया कप 2026 के लिए भी टीम घोषित की है। इसमें खिलाड़ियों के चयन की फिटनेस अहम भूमिका निभाएगी। टीम में प्रमुख खिलाड़ी हुमैरा काजी, वृंदा दिनेश, अनुष्का शर्मा, दीया यादव, ममता एम, नंदिनी कश्यप और कप्तान राधा यादव शामिल हैं। भारत 13 फरवरी को यूएई के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा और 15 व 17 फरवरी को क्रमशः पाकिस्तान ए और नेपाल से भिड़ेगा।
यह टेस्ट मैच भारतीय महिला क्रिकेट के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि यह खिलाड़ियों को लंबे फॉर्मेट में अपनी क्षमता दिखाने का अवसर देगा। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।
टीम के चयन से यह भी संकेत मिलता है कि बीसीसीआई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाए रखना चाहती है। अनुभवी खिलाड़ियों के मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ियों को अनुभव मिलेगा, जबकि ऑलराउंडर और विकेटकीपर बैकअप से टीम को रणनीतिक मजबूती भी मिलेगी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह कदम आगामी मल्टी-फॉर्मेट सीरीज में प्रदर्शन और तालमेल की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। फैंस और विशेषज्ञ इस टेस्ट मैच में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे, विशेष रूप से टीम की बैलेंस्ड लाइनअप और युवा टैलेंट पर।
---------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
