ICC रैंकिंग में भारत को डबल झटका-खुशी: दीप्ति शर्मा बनीं वर्ल्ड नंबर-1 T20I गेंदबाज, स्मृति मंधाना से छिना टॉप बैटिंग स्थान

स्पोर्ट्स न्यूज़

On

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को पछाड़ा, वहीं साउथ अफ्रीका की लौरा वॉल्वार्ट बनीं नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा महिला T20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा दुनिया की नंबर-1 T20I गेंदबाज बन गईं, जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में उपकप्तान स्मृति मंधाना को शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा।

ICC द्वारा जारी सूची के अनुसार, 28 वर्षीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को महज एक रेटिंग अंक से पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। दीप्ति के खाते में 737 अंक हैं, जबकि सदरलैंड के 736 अंक दर्ज किए गए। यह उपलब्धि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हालिया T20 मुकाबले में कसी हुई गेंदबाजी के बाद मिली, जहां उन्होंने किफायती प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।

दीप्ति का यह प्रदर्शन कोई अपवाद नहीं रहा है। महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत में भी उनका योगदान निर्णायक रहा था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दबाव में अर्धशतक जमाने के साथ-साथ पांच विकेट लेकर मुकाबले की दिशा पलट दी थी। लगातार प्रभावशाली ऑलराउंड प्रदर्शन का ही नतीजा है कि दीप्ति अब T20I गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

हालांकि, बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत को झटका लगा है। लंबे समय से नंबर-1 बनी स्मृति मंधाना अब तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम कर लिया है। वॉल्वार्ट के 820 रेटिंग अंक हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग मानी जा रही है।

वॉल्वार्ट को यह बढ़त आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार बड़ी पारियां खेलने से मिली। इसके अलावा, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में उनके शतकों ने उनकी रैंकिंग को और मजबूती दी। स्मृति मंधाना भले ही शीर्ष स्थान से फिसली हों, लेकिन वह अब भी T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत की सबसे ऊपर काबिज खिलाड़ी बनी हुई हैं।

इस रैंकिंग में अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। जेमिमा रोड्रिग्स पांच स्थान की छलांग लगाकर टॉप-10 में पहुंच गई हैं। वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में अरुंधति रेड्डी और युवा स्पिनर श्री चरणी ने भी उल्लेखनीय सुधार किया है।

कुल मिलाकर, ICC की यह रैंकिंग भारत की महिला क्रिकेट में गहराती मजबूती और निरंतरता को दर्शाती है। आने वाले महीनों में यह देखना अहम होगा कि भारतीय खिलाड़ी इस लय को किस तरह आगे बढ़ाती हैं।

-----------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

गरियाबंद में माओवादियों को बड़ा झटका: जंगल से राइफल-पिस्टल, 48 कारतूस और 43 डेटोनेटर बरामद

टाप न्यूज

गरियाबंद में माओवादियों को बड़ा झटका: जंगल से राइफल-पिस्टल, 48 कारतूस और 43 डेटोनेटर बरामद

खुफिया इनपुट पर सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई, पुलिस से लूटी गई राइफल भी मिली
छत्तीसगढ़  टॉप न्यूज़ 
गरियाबंद में माओवादियों को बड़ा झटका: जंगल से राइफल-पिस्टल, 48 कारतूस और 43 डेटोनेटर बरामद

वेब सीरीज ‘तस्करी’ की शूटिंग के दौरान एक्टर राघव तिवारी के साथ रोड रेज, सिर में लगे टांके; अभिनेता ने साझा किया अनुभव

मुंबई में शूटिंग के बीच हुई घटना, राघव बोले— इंडस्ट्री के साथी बने परिवार, पूरी टीम ने दिया मजबूत सहारा...
बालीवुड 
वेब सीरीज ‘तस्करी’ की शूटिंग के दौरान एक्टर राघव तिवारी के साथ रोड रेज, सिर में लगे टांके; अभिनेता ने साझा किया अनुभव

टॉक्सिक रिलेशनशिप की पहचान क्या है: रिश्ते में छिपे ये संकेत नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताए चेतावनी संकेत, समय रहते पहचान न हुई तो आत्मविश्वास और मानसिक सेहत पर पड़ता है...
लाइफ स्टाइल 
टॉक्सिक रिलेशनशिप की पहचान क्या है: रिश्ते में छिपे ये संकेत नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

साइलेंट क्विटिंग क्या है और क्यों बढ़ रही है: वर्क कल्चर में चुपचाप बदलता कर्मचारियों का रवैया

ओवरवर्क, बर्नआउट और वर्क-लाइफ बैलेंस की कमी से जुड़ा ट्रेंड, खासकर युवाओं में तेजी से बढ़ा
लाइफ स्टाइल 
साइलेंट क्विटिंग क्या है और क्यों बढ़ रही है: वर्क कल्चर में चुपचाप बदलता कर्मचारियों का रवैया

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.